ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (946.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
भारतीय रिज़र्व बैंक, जम्मू “बैंक के कार्यालय भवन, जम्मू में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग प्लांट का संचालन और नियमित रखरखाव” के लिए ई-निविदा आमंत्रित करता है। ई-निविदा प्रक्रिया एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से की जाएगी। ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी पात्र और इच्छुक कंपनियों/एजेंसियों/फर्मों को उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के साथ खुद को पंजीकृत करना अनिवार्य है। ई-निविदा की समय-सारणी निम्नानुसार है:
| कार्य की अनुमानित लागत |
₹19,56,000 (रुपए उन्नीस लाख छप्पन हजार मात्र) जीएसटी सहित |
| ऑनलाइन तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि |
24 दिसंबर 2025 अपराह्न 06:00 बजे से |
| पूर्व बोली बैठक की तारीख |
31 दिसंबर 2025 को मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, जम्मू में पूर्वाह्न 11:00 बजे |
| निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख |
15 जनवरी 2026 को 11:00 बजे तक |
| ऑनलाइन आवेदन के भाग-I के खुलने की तिथि और समय पात्र कंपनियों/एजेंसियों/फर्मों का भाग-II निविदा के भाग-I की जांच करने के बाद की तारीख में खोला जाएगा |
15 जनवरी 2026 को 11:30 बजे से |
कृपया ध्यान दें कि कोई भी परिशिष्ट/शुद्धिपत्र केवल आरबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक
दिनांक: 24 दिसंबर 2025 |
|