निविदा सं. आरबीआई/ईटानगर/एचआरएमडी/1/25-26/ईटी/553
भारतीय रिजर्व बैंक, ईटानगर ने आरबीआई की वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी पोर्टल (www.mstcecommerce.com) के माध्यम से दो बोली प्रणाली (तकनीकी और वित्तीय बोली) के तहत ई-निविदा आमंत्रित की थी।
2. यह ध्यान दिया जा सकता है कि एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से ई-निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर, 2025 को 14:00 बजे तक थी।
3. इस संबंध में, समय-सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जैसा कि नीचे उल्लेख किया गया है:
4. निविदा दस्तावेज में पहले उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
5. इस निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण केवल वेबसाइट/ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) भारतीय रिजर्व बैंक ईटानगर