ए. कार्य का नाम: |
डिस्पेंसरी के लिए विविध सिविल कार्यों के साथ पोर्टेबल केबिन उपलब्ध कराना और खड़ा करना ऑफिसर्स क्वार्टर में, नवरंगपुरा, आरबीआई, अहमदाबाद |
बी. ई-निविदा संख्या |
RBI/Ahmedabad Regional Office/Estate/4/23-24/ET/548 |
सी. निविदा का तरीका |
ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (एमएसटीसी लि. की वेबसाइट https://mstcecommerce.com/eprocn/ के माध्यम से आनलाइन भाग I – तकनीकी-वाणीज्यिक बोली और भाग II -मूल्य बोली) |
डी. पार्टियों को एनआईटी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होने की तारीख |
फरवरी 16, 2024 सायं 06.00 बजे से |
i) कार्य की अनुमानित लागत
ii) बयाना राशि जमा (ईएमडी)
iii) लेनदेन
शुल्क
महत्वपूर्ण लेख: |
₹10 लाख (रुपए 10 लाख)
₹20,000/- (रुपए बीस हज़ार)
को भारतीय रिज़र्व बैंक, अहमदाबाद के पक्ष में एनईएफटी से जमा किया जाए।
(केवल सफल बोलीदाता द्वारा निविदा यह राशि एनईएफटी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पक्ष में जमा की जानी है।) एनईएफटी के लिए बैंक के ब्योरे इस प्रकार हैं:-
खाते का नाम : Reserve Bank of India, Ahmedabad खाता संख्या : 186003001 आईएफएस कोड : RBIS0AHPA01
(कृपया आईएफएससी कोड के 5वें और 10वें अक्षर को "शून्य" के रूप में पढ़ें) लेनदेन शुल्क सीधे एमएसटीसी वेबसाइट पर जमा किया जाए। लेनदेन शुल्क वापसी योग्य नहीं है।
लेन-देन शुल्क का भुगतान एमएसटीसी पेमेंट गेटवे के माध्यम से या तो एनईएफटी/आरटीजीएस द्वारा चालान के माध्यम से या एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाए। भुगतान प्राप्त होने पर, सिस्टम स्वचालित रूप से भुगतान को अधिकृत कर देगा।
एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में ऑनलाइन भुगतान द्वारा किया जा सकता है। भुगतान प्राप्त होने पर, सिस्टम स्वचालित रूप से भुगतान को अधिकृत कर देगा। |
ई. एनईएफटी के माध्यम से बयाना जमा (ईएमडी) जमा करने की अंतिम तिथि। एफटी |
फरवरी 22, 2024 दोपहर 02.00 बजे तक या उससे पहले |
एफ. एमएसटीसी लिमिटेड, वडोदरा के पक्ष में एनईएफटी के माध्यम से लेनदेन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि |
ई-निविदा के समापन की अंतिम तिथि से 1 (एक कार्य दिवस) पहले |
जी. https://mstcecommerce.com/eproc/ पर ऑनलाइन तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि |
फरवरी 16, 2024 सायं 06.00 बजे से |
एच. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद करने की तिथि |
फरवरी 22, 2024 दोपहर 02:00 बजे या उससे पहले |
आई. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली खोलने की तिथि और समय |
फरवरी 22, 2024 दोपहर 03:00 बजे |
जे. प्री बिड मीटिंग (ऑफलाइन) की तिथि और स्थान |
फरवरी 20, 2024 सुबह 11:30 बजे
(बैठक भारतीय रिजर्व बैंक, अहमदाबाद के मुख्य कार्यालय भवन में चतुर्थ तल पर स्थित सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी उक्त स्थान एवं समय पर उपस्थित रहकर इस प्री-बिड मीटिंग में भाग ले सकते हैं) |