(ई-निविदा संख्या: आरबीआई/क्षेत्रीय कार्यालय भुवनेश्वर/संपदा/12/24-25/ईटी/335)
उक्त निविदा आरबीआई की वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी की वेबसाइट (www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से 16 अगस्त, 2024 को प्रकाशित की गई थी। इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि, कैप्शन वाली ई-निविदा को 15 दिसंबर, 2024 तक स्थगित रखा गया था और यह 15 जनवरी, 2025 तक स्थगित रहेगी । किसी भी प्रश्न के मामले में, बोलीदाता संपदा विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, भुवनेश्वर से संपर्क कर सकते हैं। ईमेल आईडी - estatebhubaneswar@rbi.org.in.
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) भारतीय रिज़र्व बैंक भुवनेश्वर