Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

सरकार का बैंक और ऋण प्रबंधक

सरकार के बैंकिंग लेनदेनों का प्रबंध करना रिज़र्व बैंक की प्रमुख भूमिका है। सरकार को व्‍यक्ति, कारोबार और बैंकों की भांति अपने वित्‍तीय लेनदेनों, जिसके अंतर्गत जनता से संसाधनों का जुटाया जाना भी शामिल है, को दक्षतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए एक बैंकर की आवश्‍यकता पड़ती है।

अधिसूचनाएं


राजकीय स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2022-23

आरबीआई/2022-23/156
आईडीएमडी.सीडीडी.सं.एस2581/14.04.050/2022-23

16 दिसंबर 2022

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (संलग्न सूची के अनुसार),
नामित डाक घर (संलग्न सूची के अनुसार)
स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड
भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड।

महोदया/महोदय,

राजकीय स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2022-23

भारत सरकार ने 15 दिसंबर 2022 की अधिसूचना सं. एफ़ 4 (6)-बी (डबल्यू&एम)/2022 के माध्यम से राजकीय स्‍वर्ण बॉण्‍ड 2022-23, श्रृंखला III और IV की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक भाग के लिए विशिष्ट श्रृंखला (श्रृंखला III और IV) होगी। बॉण्ड जारी करने के नियम और शर्त उपर्युक्त अधिसूचना के अनुसार होंगे।

2. निर्गम तारीख

नीचे दिये गए विवरण के अनुसार बॉन्ड जारी किया जाएगा:

क्र.सं भाग अभिदान अवधि निर्गम तारीख
1. 2022-23 श्रृंखला III 19-23 दिसंबर 2022 27 दिसंबर 2022
2. 2022-23 श्रृंखला IV 6-10 मार्च 2023 14 मार्च 2023

3. अभिदान की अवधि

इस योजना के अंतर्गत स्वर्ण बॉन्ड का अभिदान उपर्युक्त निर्दिष्ट तारीखों (सोमवार से शुक्रवार) पर खोला जाएगा, बशर्ते कि केंद्र सरकार पूर्व सूचना देकर ऊपर निर्दिष्ट अवधि के पहले किसी भी समय योजना बंद कर सकती है।

4. आवेदन

बॉण्‍ड के लिए अभिदान हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र ए में या इसी प्रकार के मिलते जुलते अन्य प्रपत्र में किया जा सकता है जिसमें स्पष्ट रूप से सोने का ग्राम (इकाई में) और आवेदक का नाम और पता दिया जाए। प्रत्येक आवेदन में निवेशकों को आयकर विभाग द्वारा जारी वैध “पैन विवरण” संलग्न होना चाहिए। प्रत्यक्ष या एजेंट के माध्यम से बॉन्ड के लिए आवेदन स्वीकार करने हेतु नामित अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, नामित डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड और मान्यता-प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड & बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड अधिकृत है तथा ये प्राप्तकर्ता कार्यालय बॉन्डों से संबन्धित सभी सेवाएँ भी प्रदान करने के लिए प्राधिकृत है। प्राप्तकर्ता कार्यालय द्वारा आवेदक को पावती फॉर्म बी में जारी किया जाएगा।

5. सभी ऑनलाइन आवेदन भारतीय रिज़र्व बैंक के ई-कुबेर पोर्टल पर निवेशक/कों के ईमेल आईडी के साथ होने चाहिए जिसे अभिदान विवरणों के साथ अपलोड किया जाए।

6. आवेदन प्राप्त करने के अलावा, प्राप्तकर्ता कार्यालयों को एसजीबी के निवेशकों को सेवा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है अतः प्राप्तकर्ता कार्यालयों से अपेक्षित है कि वे समय-समय पर इस संबंध में आरबीआई द्वारा जारी नियमों और विनियमों द्वारा निर्देशित हों। इन बांडों की सर्विसिंग के संबंध में सभी वर्तमान परिचलनात्मक निर्देशों की उपलब्धता को एक ही स्थान पर सुगम बनाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 अक्तूबर 2021 के परिपत्र आईडीएमडी. सीडीडी. 1100/14.04.050/2021-22 के माध्यम से समेकित प्रक्रियात्मक दिशानिर्देश जारी किया गया और उक्त आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्राप्तकर्ता कार्यालयों को सभी प्रक्रियात्मक पहलुओं से निपटने और निवेशकों को सेवा प्रदान करते हुए इन निर्देशों द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

7. भारत सरकार, वित्त मंत्रालय (आर्थिक कार्य विभाग) के 27 मार्च 2018 के अधिसूचना एफ़.सं.4 (2) डबल्यू&एम/2018 में निर्दिष्ट अन्य सभी नियम और शर्तें बॉण्ड पर लागू होंगे।

भवदीया,

(रक्षा मिश्रा)
महाप्रबंधक

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष