Click here to Visit the RBI’s new website

वित्तीय समावेशन और विकास

यह कार्य वित्तीय समावेशन, वित्तीय शिक्षण को बढ़ावा देने और ग्रामीण तथा एमएसएमई क्षेत्र सहित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर नवीकृत राष्ट्रीय ध्यानकेंद्रण का सार संक्षेप में प्रस्तुत करता है।

अधिसूचनाएं


राजस्थान राज्य में नये जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व सौंपना

भा.रि.बैंक/2023-24/82
विसविवि.कें.का.एलबीएस.बीसी.सं.11/02.08.001/2023-24

10 नवंबर 2023

अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी
संबंधित अग्रणी बैंक

महोदया/ महोदय,

राजस्थान राज्य में नये जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व सौंपना

राजस्थान सरकार ने दिनांक 5 अगस्त 2023 की राजपत्र अधिसूचना सं. 9(18) राज-1/2022 (1-14) (जो 7 अगस्त 2023 से प्रभावी है) के माध्यम से राजस्थान राज्य में 19 नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। तदनुसार, नए जिलों में निम्नानुसार अग्रणी बैंकों को नामित करने का निर्णय लिया गया है:

क्र.सं. नवसृजित जिले का नाम बैंकों के नाम जिन्हें अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी सौंपी गई है नए जिले को आवंटित वर्किंग कोड
1 अनूपगढ पंजाब नैशनल बैंक 01W
2 बालोतरा भारतीय स्टेट बैंक 01X
3 ब्यावर बैंक ऑफ बड़ौदा 01Y
4 केकडी बैंक ऑफ बड़ौदा 01Z
5 डीग पंजाब नैशनल बैंक 02A
6 डीडवाना-कुचामन यूको बैंक 02B
7 जयपुर पंजाब नैशनल बैंक 500
8 दूदू यूको बैंक 02C
9 जयपुर (ग्रामीण) भारतीय स्टेट बैंक 02D
10 गंगापुरसिटी बैंक ऑफ बड़ौदा 02E
11 जोधपुर पंजाब नैशनल बैंक 530
12 फलौदी यूको बैंक 02F
13 जोधपुर (ग्रामीण) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 02G
14 खैरथल-तिजारा पंजाब नैशनल बैंक 02H
15 कोटपूतली-बहरोड पंजाब नैशनल बैंक 02I
16 नीम का थाना भारतीय स्टेट बैंक 02J
17 सलूम्बर आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 02K
18 सांचौर भारतीय स्टेट बैंक 02L
19 शाहपुरा बैंक ऑफ बड़ौदा 02M

2. राजस्थान राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंकों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

भवदीया

(निशा नम्बियार)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष