आरबीआई/2024-25/73
केंका.विसविवि.पीसीडी.बीसी.सं.9/04-04-003/2024-25
02 सितंबर 2024
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
महोदया/महोदय,
मौजूदा अनुदेशों की समीक्षा – परिपत्रों को वापस लेना
पुराने/अनावश्यक/अप्रयुक्त अनुदेशों की पहचान करने और उन्हें वापस लेने के लिए एक आंतरिक समीक्षा की गई। इसके आधार पर, अनुबंध में सूचीबद्ध परिपत्रों के विषयों पर जारी किए गए बाद के अद्यतन अनुदेशों के मद्देनजर उक्त परिपत्रों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।
भवदीया,
(निशा नम्बियार)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
अनुबंध
वापस लिए गए परिपत्रों की सूची
| |