Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

वित्तीय समावेशन और विकास

यह कार्य वित्तीय समावेशन, वित्तीय शिक्षण को बढ़ावा देने और ग्रामीण तथा एमएसएमई क्षेत्र सहित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर नवीकृत राष्ट्रीय ध्यानकेंद्रण का सार संक्षेप में प्रस्तुत करता है।

अधिसूचनाएं


मौजूदा अनुदेशों की समीक्षा – परिपत्रों को वापस लेना

आरबीआई/2024-25/73
केंका.विसविवि.पीसीडी.बीसी.सं.9/04-04-003/2024-25

02 सितंबर 2024

सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

महोदया/महोदय,

मौजूदा अनुदेशों की समीक्षा – परिपत्रों को वापस लेना

पुराने/अनावश्यक/अप्रयुक्त अनुदेशों की पहचान करने और उन्हें वापस लेने के लिए एक आंतरिक समीक्षा की गई। इसके आधार पर, अनुबंध में सूचीबद्ध परिपत्रों के विषयों पर जारी किए गए बाद के अद्यतन अनुदेशों के मद्देनजर उक्त परिपत्रों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।

भवदीया,

(निशा नम्बियार)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


अनुबंध

वापस लिए गए परिपत्रों की सूची

क्र. सं. परिपत्र सं. तारीख विषय वापसी का औचित्य
1. आरपीसीडी.सं.एसपी.बीसी.14/पीएस.160-87/88 31 जुलाई 1987 अल्पसंख्यक समुदायों को ऋण सुविधाएं इन परिपत्रों में निर्धारित रिपोर्टिंग प्रारूप को संशोधित किया गया है तथा आवधिकता में भी परिवर्तन किया गया है। अद्यतन अनुदेश दिनांक 01 अप्रैल 2023 के अल्पसंख्यक समुदायों को ऋण सुविधाएं पर मास्टर परिपत्र मे दर्शाए गए हैं।
2. आरपीसीडी.सं.एसपी.बीसी.45/पीएस.160-87/88 16 अक्टूबर 1987 अल्पसंख्यक समुदायों को ऋण सुविधाएं
3. आरपीसीडी.सं.एसपी.बीसी.46/PS.160/88-89 17 नवंबर 1988 अल्पसंख्यक समुदायों को ऋण सुविधाएं
4. आरपीसीडी.केंका.एफ़आईडी.बीसी.सं. 2433/12.01.012/2010-11 26 अगस्त 2010 सरकार की विभिन्न छात्रवृत्तियों का लाभ उठाने के लिए छात्रों द्वारा नो-फ्रिल खाते खोलना "नो फ्रिल्स अकाउंट" शीर्षक का उपयोग समाप्त कर दिया गया है, तथा सभी ग्राहकों के लिए सामान्य बैंकिंग सेवा के रूप में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीए) का प्रावधान प्रचलन में है।
5. आरपीसीडी.एफ़आईडी.बीसी.सं. 53/12.01.001/2010-11 14 फरवरी 2011 सूक्ष्म ऋण पर मास्टर परिपत्र परिपत्र में निहित दिशा-निर्देशों को दिनांक 1 अप्रैल 2024 के स्वयं सहायता समूह – बैंक सहलग्नता कार्यक्रम पर मास्टर परिपत्र, मास्टर निदेश - गैर-बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी - गैर-प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण जमा स्वीकार न करने वाली कंपनी (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2016 और मास्टर निदेश – प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र को उधार (पीएसएल) – लक्ष्य और वर्गीकरण में सम्मिलित कर लिया गया है।
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष