Click here to Visit the RBI’s new website

मुद्रा निर्गमकर्ता

रिज़र्व बैंक देश का मुख्य नोट निर्गमकर्ता प्राधिकारी है। भारत सरकार के साथ हम स्वच्छ और असली नोटों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ राष्ट्र की मुद्रा के डिज़ाइन, उत्पादन और समग्र प्रबंध के लिए उत्तरदायी हैं।

विहंगावलोकन

  • भारत सरकार के साथ हम स्वच्छ और असली नोटों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ राष्ट्र की मुद्रा के डिज़ाइन, उत्पादन और समग्र प्रबंध के लिए उत्तरदायी हैं।
  • भारत सरकार सिक्के निर्गमकर्ता प्राधिकारी है और मांग के आधार पर रिज़र्व बैंक को सिक्कों की आपूर्ति करती है। रिज़र्व बैंक केंद्रीय सरकार की तरफ से सिक्कों को संचलन में डालता है।
  • भारत सरकार के परामर्श से हम नए डिज़ाइन और सुरक्षा विशेषताओं के माध्यम से बैंकनोटों की सत्यनिष्ठा बढ़ाने का लगातार प्रयास करते हुए मुद्रा में विश्वास बनाए रखने के लिए कार्य करते हैं।

हमारा दृष्टिकोण

हमारे साधन

भारतीय रिज़र्व बैंक के जालसाजी विरोधी उपाय

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति

संचलन में सिक्कों और नोटों के मूल्यवर्ग

भारतीय सिक्का निर्माण अधिनियम के अनुसार

आगे की दृष्टि


कुछ पहल

बैंकनोटों के संबंध में ग्राहक सेवा में सुधार करने के लिए कुछ प्रयास किए हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं :

  • कटे नोटों पर अधिनिर्णय करने और गंदे नोटों को पूर्ण अधिकार में लेने के लिए बैंकों को प्रोत्साहन देना
  • बैंक शाखाओं को मुद्रा विनिमय सुविधा का अंतरण
  • बैंकनोटों और सिक्कों के वितरण तथा अंतिम संपर्कता सुनिश्चित करने के लिए कारोबारी प्रतिनिधियों (बीसी) और कैस-इन-ट्रांजिट कंपनियों की सेवाएं लेने के लिए बैंकों को अनुमति देना
  • बैंक नोटों की नई एमजी शृंखला की शुरूआता
  • मणि एप एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो दृष्टिबाधित व्यक्तियों को भारतीय बैंक नोटों के मूल्यवर्ग की पहचान करने में सहायता करता है ।
Server 214
शीर्ष