हार्बिंजर -2021
'स्मार्टर डिजिटल पेमेंट्स' थीम के साथ पहले हैकथॉन "हर्बिंजर- 2021 – इनोवेशन फॉर ट्रांस फॉर्मेशन" ने भुगतान और निपटान प्रणाली परिदृश्य में निम्नलिखित समस्या विवरणों के लिए नवोन्मेषी विचारों को आमंत्रित किया:
कम राशि के नकद लेनदेन को डिजिटल मोड में परिवर्तित करने के लिए नवोन्मेषी, उपयोग में आसान, गैर-मोबाइल डिजिटल भुगतान समाधान।
भुगतान अनुभव से भुगतान के भौतिक कार्य को हटाने के लिए संदर्भ आधारित खुदरा भुगतान।
डिजिटल भुगतान के लिए वैकल्पिक प्रमाणीकरण तंत्र।
डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी और व्यवधान का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया विश्लेषण निगरानी टूल।
हर्बिंजर 2023
14 फरवरी 2023 को 'समावेशी डिजिटल सेवाएं’ थीम के साथ दूसरा वैश्विक हैकथॉन "हर्बिंजर - 2023 - इनोवेशन फॉर ट्रांस फॉरमेशन" लॉन्च किया गया है, जिसमें रिज़र्व बैंक ने प्रतिभागियों को ऐसे समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया है जिनमें डिजिटल वित्तीय सेवाओं को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने, कुशल अनुपालन की सुविधा प्रदान करने, सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्राओं की पहुंच का विस्तार करने और ब्लॉकचेन की स्केलेबिलिटी को बढ़ाने के क्षमता है। समस्या विवरण इस प्रकार हैं:
-
दिव्यांगों के लिए नवोन्मेषी, उपयोग में आसान, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं।
-
विनियमित संस्थाओं (आरई) द्वारा अधिक कुशल अनुपालन की सुविधा के लिए रेगटेक समाधान।
-
ऑफ़लाइन मोड में लेनदेन सहित सीबीडीसी-खुदरा लेनदेन के लिए उपयोग के मामलों/समाधानों की खोज करना।
-
लेनदेन प्रति सेकंड (टीपीएस)/ब्लॉकचेन की थ्रूपुट और स्केलेबिलिटी बढ़ाना।