आरबीआई/2023-24/96
विवि.एमआरजी.आरईसी.01/00-00-011/2023-24
1 अप्रैल 2023
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक
महोदया / महोदय,
मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक के निवेश पोर्टफोलियो का वर्गीकरण, मूल्यांकन और परिचालन) निदेश, 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय पर प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक (यूसीबी) द्वारा निवेश पोर्टफोलियो के वर्गीकरण, मूल्यांकन और परिचालन के लिए विवेकपूर्ण मानदंडों पर बैंकों को कई दिशानिर्देश/ अनुदेश/ निदेश जारी किए हैं।
2. वर्तमान निदेशों को यूसीबी को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए, इस विषय पर सभी मौजूदा दिशानिर्देशों/ अनुदेशों/ निदेशों को शामिल करते हुए बैंकों के संदर्भ के लिए एक मास्टर निदेश तैयार किया गया है।
3. इस निदेश को भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35ए के साथ पठित धारा 56 के तहत प्रदत्त शक्तियों और इस संबंध में इसे सक्षम करने वाली सभी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है।
भवदीया
(उषा जानकीरामन)
मुख्य महाप्रबंधक |