Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

क्षेत्रीय कार्यालय - भोपाल

भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश में स्थित है जिसे देश के केंद्र में अवस्थित होने के कारण “भारत का हृदयस्थल” कहा जाता है।वर्ष 1979 से इंदौर में रिज़र्व बैंक का एकमात्र विभाग “कृषि ऋण विभाग” कार्यालय कार्य कर रहा था। यह कार्यालय मार्च 1983 में भोपाल में स्थानांतरित हुआ और वर्ष 1991 तक अपेक्स बैंक भवन में कार्य कर रहा था। तत्पश्चात रिज़र्व बैंक कार्यालय होशंगाबाद रोड स्थित वर्तमान कार्यालय भवन में स्थानांतरित हुआ। भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मध्यप्रदेश राज्य का मुद्रा प्रबंध का कार्य किया जा रहा है और मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के वाणिज्य बैंकों, भुगतान और निपटान प्रणाली संबन्धित पर्यवेक्षण, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, विविध गैर-बैंकिंग कंपनियों तथा अन्य वित्तीय मध्यवर्ती कंपनियों का पर्यवेक्षण किया जाता है।

क्षेत्राधिकार
मध्य प्रदेश

कार्यालय प्रमुख
सुश्री रेखा चंदनावेली, क्षेत्रीय निदेशक

पता टेलीफोन फैक्स ई-मेल आई डी
भारतीय रिज़र्व बैंक
होशंगाबाद रोड,
पी.बी.सं 32,
भोपाल-462011, भारत
0755-2550233 0755-2552283 ई-मेल

कार्य और बैंकिंग का समय

कार्य का समय सप्ताह के दिन पूर्वाह्न 10.00 से अपराह्न 05.45 तक
शनिवार (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर) पूर्वाह्न 10.00 से अपराह्न 05.45 तक
बैंकिंग का समय सप्ताह के दिन पूर्वाह्न 10.15 से अपराह्न 02.45 तक
शनिवार (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर) पूर्वाह्न 10.15 से अपराह्न 02.45 तक
दूसरे और चौथे शनिवार को कार्यालय बंद रहेगा।
जनता के नकदी पटल सभी शनिवारों को बंद रहेंगे।

Server 214
शीर्ष