Click here to Visit the RBI’s new website
श्री अजय सेठ
Shri Ajay Seth
सचिव - आर्थिक कार्य

अजय सेठ सार्वजनिक व्यय, कर नीति और प्रशासन, बजट, लेखा, परियोजना मूल्यांकन, विदेशी निवेश, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वित्तीय सहयोग, विकास वित्तपोषण, सार्वजनिक-निजी-भागीदारी, विद्यालयी शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी परिवहन और अवसंरचना संबधी मामलों से संबंधित सार्वजनिक वित्त, सामाजिक क्षेत्र प्रशासन, शहरी परिवहन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अपना अधिकांश पेशेवर अनुभव रखनेवाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य हैं।

33 वर्षों के अपने करियर में, वे सार्वजनिक वित्त और कराधान के क्षेत्र में 18 वर्षों तक तथा भारत सरकार, कर्नाटक सरकार और एशियाई विकास बैंक में विभिन्न पदों पर सामाजिक क्षेत्र और शहरी परिवहन एवं अवसंरचना प्रत्‍येक क्षेत्र में लगभग 3 वर्षों तक रहे हैं।

उन्‍हें "कर्नाटक में वाणिज्यिक कर प्रशासन में परिवर्तन" के लिए गठित टीम के सदस्य होने के नाते, 2013 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्‍त हुआ है।

उन्‍होंने रुड़की विश्वविद्यालय और एटिनियो डी मनीला विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्‍त की है।

उन्होंने 15 अप्रैल 2021 को सचिव-आर्थिक कार्य का पद ग्रहण किया।


Server 214
शीर्ष