29 जुलाई 2024
वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रा और वित्त संबंधी रिपोर्ट (आरसीएफ)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रा और वित्त संबंधी रिपोर्ट (आरसीएफ़) जारी की। रिपोर्ट का विषय "भारत की डिजिटल क्रांति" है। रिपोर्ट योगदानकर्ताओं के विचारों को परिलक्षित करती है न कि भारतीय रिज़र्व बैंक के विचारों को।
मुख्य बातें
-
भारत डिजिटल क्रांति में अग्रिम स्थान है, जो अपने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, स्पंदित वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पारिस्थितिकी तंत्र और अनुकूल नीतिगत वातावरण का लाभ उठाकर विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है।
-
डिजिटल प्रौद्योगिकियां साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, वेंडर और तीसरे पक्ष के जोखिम, उपभोक्ता संरक्षण, मानव संसाधनों के कौशल में वृद्धि और पुनर्कौशल, जटिल वित्तीय उत्पादों और कारोबार मॉडल से संबंधित चुनौतियाँ भी प्रस्तुत करती हैं। नवाचारों के लिए अनुकूल वातावरण का समर्थन करते हुए वित्तीय स्थिरता, उपभोक्ता संरक्षण और प्रतिस्पर्धा को संतुलित करना प्रमुख नीतिगत चुनौती है।
(पुनीत पंचोली)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/790
|