भुगतान और निपटान प्रणाली

अर्थव्‍यवस्‍था की समग्र दक्षता में सुधार करने में भुगतान और निपटान प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अंतर्गत राशि-मुद्रा, चेकों जैसी कागज़ी लिखतों के सुव्‍यवस्थित अंतरण और विभिन्‍न इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों के लिए विभिन्‍न प्रकार की व्‍यवस्‍थाएं हैं।

भुगतान प्रणाली

1. कागज आधारित समाशोधन
क्लियरिंग हाउस
एमआईसीआर कोड
स्पीड क्लियरिंग
चेक ट्रंकेशन सिस्टम
  चेक ट्रंकेशन प्रणाली के लिए प्रक्रियात्मक दिशानिर्देश
बैंकर समाशोधन गृहों के लिए एक समान विनियम एवं नियम
2. वास्तविक समय सकल निपटान
आरटीजीएस अवकाश
आरटीजीएस सदस्यता विनियम
आवेदन से संबद्ध दस्तावेज और हम
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
आरटीजीएस समर्थित बैंक शाखाओं की सूची
3. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
प्रक्रियात्मक दिशानिर्देश
प्रतिभागियों की सूची
एनईएफटी समर्थित बैंक शाखाओं की सूची (समेकित आईएफएस कोड)
एनईएफटी समर्थित बैंक शाखाओं की सूची (बैंक-वार आईएफएस कोड)
ग्राहक सुविधा केंद्र
एनईएफटी प्रणाली में सहभागिता के लिए आवेदन
एनईएफटी प्रणाली पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
भारत-नेपाल धन प्रेषण सुविधा योजना पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
4. इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवाएँ
ईसीएस में भाग लेने वाली बैंक शाखाएं केंद्र-वार
प्रक्रियात्मक दिशानिर्देश - ईसीएस (क्रेडिट)
प्रक्रियात्मक दिशानिर्देश - ईसीएस (डेबिट)
ईसीएस केंद्रों की सूची
ईसीएस में भाग लेने वाली बैंक शाखाएं
ईसीएस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
5. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवाएं
प्रक्रियात्मक दिशानिर्देश
एनईसीएस में भाग लेने वाली बैंक शाखाएं केंद्र-वार
6. एनईएफटी और आरटीजीएस के लिए ग्राहक सुविधा केंद्र
ग्राहक सुविधा केंद्र - एनईएफटी
7. भुगतान और निपटान प्रणाली परिचालकों का प्राधिकरण
भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम (केन्द्र सरकार का परिपत्र) के अंतर्गत प्राधिकार के लिए अनुदेश
भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकार प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र
प्राधिकृत संस्थाओं की सूची
भारत में मोबाइल बैंकिंग सेवा प्रदान करने की अनुमति प्राप्त बैंकों की सूची
भारत में प्रीपेड कार्ड जारी करने की अनुमति प्राप्त बैंकों की सूची
Server 214
शीर्ष