Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

अधिसूचनाएं

चालू खातों तथा एटीएम से आहरण सीमा में वृद्धि

आरबीआई/2016-17/213
डीसीएम (आयो) सं 2559/10.27.00/2016-17

16 जनवरी, 2017

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी बैंक / विदेशी बैंक /
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / शहरी सहकारी बैंक /
राज्य सहकारी बैंक / जिला केंद्रीय सहकारी बैंक

महोदय,

चालू खातों तथा एटीएम से आहरण सीमा में वृद्धि

कृपया उक्त विषय में हमारे दिनांक 14, 21 व 28 नवंबर तथा 30 दिसंबर 2016 के परिपत्र क्रमश: डीसीएम (आयो) सं. 1274, 1317, 1437 तथा 2142 /10.27.00/2016-17 का संदर्भ लें ।

2. चालू खातो तथा एटीएम के लिए निर्धारित आहरण सीमाओं की समीक्षा करने पर, इन सीमाओं में तत्काल प्रभाव से वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है ।

(i) एटीएम से आहरण की वर्तमान सीमा को रू. 4500/- से बढ़ाकर रू. 10000/- प्रतिदिन प्रति कार्ड की गई है । (यह वर्तमान समग्र साप्ताहिक आहरण सीमा के अंदर ही परिचालित होगी)

(ii) चालू खाते से आहरण की वर्तमान सीमा को रू.50000/- से बढ़ाकर रू. 100000/- प्रति सप्ताह की गई है तथा इसे ओवरड्राफ्ट तथा कैश क्रेडिट खातों के लिए भी बढ़ाया गया है ।

3. अन्य शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । दिनांक 28 नवंबर, 2016 के हमारे परिपत्र में दर्शाई गई छूट यथावत जारी रहेगी ।

4. कृपया प्राप्ति सूचना दें ।

भवदीय

(पी. विजय कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष