Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

अधिसूचनाएं

सरकारी प्रतिभूतियों में अनिवासियों द्वारा निवेश हेतु ‘पूर्णतया अभिगमयोग्‍य मार्ग’ - (निर्दिष्ट प्रतिभूतियाँ)

आरबीआई/2019-20/201
एफएमआरडी.एफएमएसडी.सं.25/14.01.006/2019-20

30 मार्च 2020

प्रति
सरकारी प्रतिभूति बाजार के सभी सहभागी

महोदय/ महोदया,

सरकारी प्रतिभूतियों में अनिवासियों द्वारा निवेश हेतु ‘पूर्णतया अभिगमयोग्‍य मार्ग’

संघीय बजट 2020-21 में की गई घोषणा की तरफ भी ध्‍यान आकर्षित किया जाता है कि केन्‍द्र सरकार की प्रतिभूतियों के कतिपय निर्दिष्‍ट वर्गों की प्रतिभूतियां घरेलू निवेशकों को उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ अनिवासी निवेशकों हेतु बिना किसी प्रतिबंध के पूर्णतया खोल दिया जाए । तदनुसार, आज जारी किए गए निदेश, 30 मार्च, 2020 के एपी (डीआईआरसीरीज) परिपत्र संख्या 25 के तहत एक अलग मार्ग यथा – भारत सरकार द्वारा निर्गमित प्रतिभूतियों में अनिवासियों द्वारा निवेश हेतु पूर्णतया अभिगमयोग्‍य मार्ग (एफएआर) अधिसूचित किया गया है।

2. रिजर्व बैंक उन सरकारी प्रतिभूतियों को अधिसूचित करेगा जो कि एफएआर (इसके पश्चात निर्दिष्ट प्रतिभूतियों के रूप में उल्लिखित) के तहत निवेश के लिए पात्र मानी जाएंगी । ये प्रतिभूतियाँ निवासियों द्वारा निवेश के लिए पात्र बनी रहेंगी। एक बार इस प्रकार निर्दिष्ट की गई ‘पात्र निर्दिष्ट प्रतिभूतियां’ परिपक्व होने तक एफएआर के तहत निवेश के लिए पात्र रहेंगी।

3. अनुबंध में सूचीबद्ध सरकारी प्रतिभूतियां, इस योजना के लागू होने की तिथि से, एफएआर के तहत निवेश के लिए पात्र होंगी, । इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2020-21 से 5-वर्ष, 10-वर्ष और 30-वर्ष वाली सरकारी प्रतिभूतियों के सभी नए निर्गम एफएआर के तहत 'निर्दिष्ट प्रतिभूतियों' के रूप में निवेश के लिए पात्र होंगे। रिज़र्व बैंक समय-समय पर ‘निर्दिष्ट प्रतिभूतियों’ ’के रूप में निर्दिष्ट की जाने वाली नई प्रतिभूतियों की नई परिपक्वता अवधि जोड़ सकता है या परिपक्वता अवधि को बदल सकता है।

4. इन निदेशों को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के अध्याय III घ की धारा 45 ब के तहत जारी किया गया है और किसी अन्‍य कानून के तहत यदि कोई अनुमति/ अनुमोदन लिया जाना अपेक्षित है, तो उन पर इससे कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।

5. यह निदेश 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे।

भवदीया,

(डिम्पल भांडिया)
महाप्रबंधक (प्रभारी)


अनुबंध

1 अप्रैल 2020 से पूर्णतया अभिगमयोग्‍य मार्ग के तहत ‘निर्दिष्ट प्रतिभूतियाँ’

क्र.सं. आईएसआईएन प्रतिभूति
1 आईएन0020190396 6.18% जीएस 2024
2 आईएन0020180488 7.32%जीएस 2024
3 आईएन0020190362 6.45%जीएस 2029
4 आईएन0020180454 7.26%जीएस 2029
5 आईएन0020190032 7.72% जीएस 2049

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष