भा.रि.बैंक/2020-21/75
विवि.बीपी.बीसी.सं.29/21.02.067/2020-21
4 दिसंबर, 2020
सभी वाणिज्यिक बैंक और सभी सहकारी बैंक
महोदया/ महोदय,
बैंकों द्वारा लाभांश की घोषणा
कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 17 अप्रैल, 2020 के हमारे परिपत्र विवि.बीपी.बीसी.सं.64/21.02.067/2019-20 को देखें।
2. कोविड-19 के कारण चल रहे तनाव और बढ़ रही अनिश्चितता को देखते हुए, यह जरूरी है कि बैंक अर्थव्यवस्था का समर्थन करने और घाटे को अवशोषित करने के लिए पूंजी का संरक्षण जारी रखें। बैंकों के तुलन पत्र को और मजबूत करने के लिए तथा वास्तविक अर्थव्यवस्था में ऋण देने का समर्थन करने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि, बैंक 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्तीय वर्ष से संबंधित मुनाफे से इक्विटी शेयरों पर कोई लाभांश का भुगतान नहीं करेंगे।
भवदीया
(उषा जानकीरामन)
मुख्य महाप्रबंधक |