भारिबैंक/2012-13/371
ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 70
10 जनवरी 2013
सभी प्राधिकृत व्यक्ति
महोदया/महोदय,
धन शोधन निवारण ( एएमएल ) मानक/ आतंकवाद के वित्तपोषण का प्रतिरोध ( सीएफटी )
करने संबंधी मानक - मुद्रा परिवर्तन संबंधी गतिविधियां
कृपया 23 अगस्त 2012 का हमारा ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.17 देखें, जो कतिपय क्षेत्राधिकारों के एएमएल/सीएफटी व्यवस्था में कमियों के कारण उत्पन्न जोखिमों के संबंध में था ।
2. वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने 19 अक्तूबर 2012 को इस विषय पर अपना विवरण और 'Improving Global AML/CFT Compliance: on-going process' दस्तावेज अद्यतन किया है (प्रतिलिपि संलग्न)। उक्त विवरण/दस्तावेज निम्नलिखित यूआरएल से भी प्राप्त किया जा सकता है।
http://www.fatf-gafi.org/media/fatf/documents/FATF%20Public%20Statement%2019%20October%202012.pdf तथा
http://www.fatf-gafi.org/topics/high-riskandnnoncooperativejurisdictions/documents/improvingglobalamlcftcomplianceongoingprocess-9october 2012.html
3. प्राधिकृत व्यक्तियों को तदनुसार सूचित किया जाता है कि वे संलग्न विवरण में निहित जानकारी पर ध्यान दें।
4. तथापि, यह प्राधिकृत व्यक्तियों को इन देशों और क्षेत्राधिकारों के साथ वैध लेनदेन करने से बाधित नहीं करता है।
5. ये दिशानिर्देश प्राधिकृत व्यक्तियों के सभी एजेंटों/फ्रेंचाइजीज़ को भी यथोचित परिवर्तनों सहित लागू होंगे तथा फ्रेंचाइजर्स का ही यह सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व होगा कि उनके एजेंट/फ्रेंचाइजीज़ भी इन दिशानिर्देशों का पालन करते हैं ।
6. प्राधिकृत व्यक्ति इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों को अवगत करायें ।
7. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11 (1) और धन शोधन निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2009 द्वारा यथा संशोधित धन शोधन निवारण अधिनियम, (पीएमएलए), 2002 और समय समय पर यथा संशोधित धन शोधन निवारण (लेनदेनों के स्वरुप और मूल्य संबंधी अभिलेखों के रखरखाव, रखरखाव की प्रक्रिया और पद्धति तथा जानकारी प्रस्तुत करने के लिए समय और बैंकिंग कंपनियों, वित्तीय संस्थानों और मध्यवर्ती संस्थाओं के ग्राहकों की पहचान के अभिलेखों का सत्यापन और रखरखाव) नियम, 2005 के अंतर्गत और किसी अन्य विधि के अंतर्गत अपेक्षित किसी अनुमति/अनुमोदन पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना जारी किये गये हैं ।
भवदीय
(रुद्र नारायण कर)
मुख्य महाप्रबंधक |