RBI/2013-14/322
डीसीएम (आयो.) जी. 14 / 10.65.03/2013-14
10 अक्तूबर 2013
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक /मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी बैंक ( सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित)
महोदया / महोदय
मौद्रिक नीति व्यक्तव्य -2013-14 – बैंकनोट और सिक्कों का वितरण - वैकल्पिक माध्यम
कृपया वर्ष 2013-14 के लिए मौद्रिक नीति व्यक्तव्य के पैरा 110 का संदर्भ लें जिसमें उल्लिखित है कि '' देश में बैंकनोट और सिक्कों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, आवश्यक है कि बैंक उनके वितरण के वैकल्पिक माध्यमों की पहचान करें। इस मामले में, बैंक इन सेवाओं को बिजनेस करोसपोन्डेंट्स (बीसी) के जरिये देने की संभावना तलाश सकते हैं और मार्गस्थ नकदी (सीआईटी) इकाइयों की सेवाएं लेने पर विचार कर सकते है, जिससे दूर-दराज़ के लोगों को जोड़ने की दिशा में भी कुछ काम हो '' ।.
2. हम आपका ध्यान विभिन्न मुद्रा प्रबंधन कार्यों को करने हेतु, अपने बिजनेस करोसपोन्डेंट्स की सेवाएं सूचीबद्ध करने की संभावना तलाश करने हेतु सूचित करते हुए हमारे 10 सितंबर 2013 के परिपत्र डीसीएम (आयो.) जी.12/10.65.03/2013-14 की ओर आकर्षित करते हैं ।
3. बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे, बैंकनोटों और सिक्कों के वितरण हेतु, मार्गस्थ नकदी (सीआईटी) इकाइयों की सेवाएं भी लेने की संभावना तलाश करें ।
4. कृपया प्राप्ति सूचना दें ।
भवदीय
(बी.पी.विजयेन्द्र)
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक
|