आरबीआई/2013-14/312
ग्राआऋवि.केका.आरआरबी.बीसी. सं. 41/03.05.33/2013-14
4 अक्तूबर 2013
अध्यक्ष
सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
महोदय / महोदया
बैंकों में अदावी जमाराशियां / निष्क्रिय खाते- छात्रवृत्ति की राशि क्रेडिट करने के लिए तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण को क्रेडिट करने के लिए खोले गए कतिपय बचत बैंक खातों का ट्रीटमेंट
कृपया बैंकों में अदावी जमाराशियों / निष्क्रिय खातों पर 22 मई 2009 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केंका. आरआरबी.बीसी.सं. 108 / 03.05.33/2008-09 देखें, जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सूचित किया गया था कि किसी बचत अथवा चालू खाते में अगर दो वर्ष से अधिक अवधि के लिए कोई लेनदेन नहीं हो रहा हो तो उन्हें निष्क्रिय खाता माना जाए और ऐसे खातों के संबंध में सावधानी के उपाय अपनाए जाए।
2. राज्य और केंद्र सरकारों ने शून्य शेष खातों में तथा केंद्र/राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के लिए खोले गए उन खातों में चेक/प्रत्यक्ष लाभ अंतरण/ इलेक्ट्रॉनिक लाभ अंतरण/ छात्रवृत्ति आदि क्रेडिट करने में कठिनाई व्यक्त की है जो खाते दो वर्षों से अधिक अवधि के लिए परिचालन न होने के कारण निष्क्रिय खाते के रूप में वर्गीकृत कर दिये गये हैं।
3. उपर्युक्त को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे बैंकों द्वारा खोले गए ऐसे सभी खातों के लिए सीबीएस में एक अलग "उत्पाद कोड" दें ताकि उपर्युक्त पैरा 2 में उल्लिखित राशि क्रेडिट करते समय गैर-परिचालन के कारण निष्क्रिय खाते की शर्त लागू न हो।
4. ऐसे खातों में धोखाधड़ी आदि का जोखिम कम करने के लिए, इन खातों में परिचालन के लिए अनुमति देते समय लेनदेन की प्रामाणिकता, हस्ताक्षर का सत्यापन तथा पहचान आदि सुनिश्चित करते हुए उचित सावधानी बरती जानी चाहिए। तथापि, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ग्राहक को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा नहीं हो रही है।
भवदीय,
(ए उद्गाता)
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक |