आरबीआई/2013-14/246
बैंपविवि. सं. एलईजी. बीसी. 52/09.07.005/2013-14
11 सितंबर 2013
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय/महोदया
वित्तीय समावेशन - बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच -
बुनियादी बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
कृपया उपर्युक्त विषय पर 10 अगस्त 2012 का परिपत्र बैंपविवि. सं. एलईजी. बीसी. 35/ 09.07.005/2012-13 देखें जिसमें बैंकों को सूचित किया गया है कि वे अपने सभी ग्राहकों के लिए न्यूनतम सामान्य सुविधाओं वाला एक "बुनियादी बचत बैंक जमा खाता" खोलने का प्रस्ताव दें जिसके लिए किसी प्रभार और न्यूनतम शेष की कोई अपेक्षा न हो।
2. बैंकों तथा जनता से इस संबंध में प्राप्त विभिन्न प्रश्नों के मद्देनजर हम उक्त विषय पर ‘अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न’ की एक सूची संलग्न कर रहे हैं। व्यवसाय प्रतिनिधि (बीसी) प्रतिष्ठानों में खोले तथा परिचालित किए गए खातों के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का एक सेट अलग से जारी किया जाएगा।
भवदीय
(राजेश वर्मा)
मुख्य महाप्रबंधक
अनुलग्नकः यथोक्त |