भारिबैंक/2013-14/374
ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 75
19 नवंबर 2013
सभी श्रेणी I प्राधिकृत व्यापारी बैंक
महोदया/महोदय,
भारत में आयात हेतु व्यापार ऋण(Trade Credit) - प्राधिकृत व्यापारियों द्वारा गारंटी/वचन-पत्र
(LoU) / चुकौती आश्वासन-पत्र (LoC) जारी करने के संबंध में डाटा का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण
प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंकों का ध्यान 17 अप्रैल 2004 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 87 तथा 1 नवंबर 2004 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 24 की ओर आकृष्ट किया जाता है जो भारत में आयात के लिए व्यापार ऋण तथा प्राधिकृत व्यापारी बैंकों द्वारा गारंटी/वचन-पत्र/आश्वासन-पत्र जारी करने के संबंध में निर्धारित फॉर्मेट में रिज़र्व बैंक को तिमाही विवरण प्रस्तुत करने से संबंधित हैं।
2. यह निर्णय लिया गया है कि सभी प्राधिकृत व्यापारी बैंकों द्वारा गारंटी/वचन-पत्र/आश्वासन-पत्र जारी करने के संबंध में डाटा की समेकित विवरण के रूप में तिमाही अंतराल पर मैनुअली (तथा ईमेल द्वारा एमएस एक्सेल फाईल में) रिपोर्टिंग व्यवस्था को बदल कर 30 सितम्बर 2013 को समाप्त तिमाही से उसे एक्स्टेंसिबल बिजनेस रिपोर्टिंग लैंग्वेज (XBRL) प्लैटफ़ार्म में प्रस्तुत करना शुरू किया जाए।
3 . उक्त प्रयोजन के लिए प्राधिकृत व्यापारी बैंक अपना यूजर नेम, पासवर्ड और बैंक कोड का प्रयोग करके https://secweb.rbi.org.in/orfsxbrl/ साइट पर लॉगिन कर सकते हैं। संबंधित फार्म डाउनलोड करने के लिए प्राधिकृत व्यापारी बैंक 'डाउनलोड रिटर्न पैकेज' लिंक का उपयोग करें और वचन पत्र (LOU) के प्रथम वर्शन को डाउनलोड करें। इस प्रक्रिया में क्रमिक स्टेप्स लेते हुए प्राधिकृत व्यापारी बैंक उक्त फाइल को अपलोड कर सकते हैं। यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत व्यापारी बैंक संपर्क संबंधी ब्योरों के साथ ईमेल से आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो तो उसे रिजर्व बैंक के दिए गए ईमेल पते पर भेजा जा सकता है और/अथवा दूरभाष संख्या 022-22601000 (विस्तार-2715) पर संपर्क किया जा सकता है। XBRL वेबसाइट का उपयोग करने के लिए गाइड भी उसी पृष्ठ पर हेल्प आप्शन के तहत उपलब्ध है।
4. रिजर्व बैंक को मैनुअली विवरण (और ईमेल से एमएस एक्सेल फाइल में) प्रस्तुत करना अबसे समाप्त किया जाता है। ऐसे प्राधिकृत व्यापारी बैंक जिन्होंने यदि पहले ही 30 सितंबर 2013 को समाप्त तिमाही के लिए मैनुअल विवरण (और एमएस एक्सेल फ़ाइल) प्रस्तुत कर दिया हो, तो भी वे ऑनलाइन डेटा रिपोर्ट करें। 31 दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही से डेटा सिर्फ XBRL प्लैटफ़ार्म में सॉफ्ट फार्म में ही अनुवर्ती माह की अधिकतम 10 तारीख तक प्रस्तुत कर दिया जाना चाहिए।
4. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों और ग्राहकों को अवगत कराएं।
5. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और धारा 11 (1) के अधीन और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किए गए हैं।
भवदीय,
(रुद्र नारायण कर)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |