आरबीआई/2015-16/99
बैंविवि.बीपी.बीसी.सं.23/21.04.018/2015-16
1 जुलाई 2015
अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक
सभी वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय,
मास्टर परिपत्र - वित्तीय विवरणों में प्रकटीकरण – ‘लेखे पर टिप्पणियाँ’
कृपया 1 जुलाई 2014 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि. बीपी. बीसी. सं. 8/21.04.018/2014-15 देखें, जिसमें बैंकों को वित्तीय विवरणों के ‘ लेखे पर टिप्पणियां ' में प्रकटीकरणों से संबंधित विषयों पर 30 जून 2014 तक जारी सभी परिचालनगत अनुदेशों को समेकित किया गया था। इस मास्टर परिपत्र में उपुर्यक्त विषय पर 30 जून 2015 तक जारी अनुदेशों को शामिल किया गया है।
2. यह नोट किया जाए कि इस मास्टर परिपत्र में शामिल अनुदेशों के अलावा, `मास्टर परिपत्र - बासेल III पूंजी विनियमन' में दी गई प्रकटीकरण अपेक्षाएँ भी लागू होंगी।
भवदीया
(सुधा दामोदर)
मुख्य महाप्रबंधक |