Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

अधिसूचनाएं

मणिपुर राज्‍य में सात नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2016-17/248
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.23/02.08.001/2016-17

9 मार्च 2017

अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक
सभी अग्रणी बैंक

महोदय / महोदया,

मणिपुर राज्‍य में सात नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

मणिपुर सरकार ने दिनांक 8 दिसंबर 2016 की राजपत्र अधिसूचना द्वारा मणिपुर राज्‍य में सात नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। यह निर्णय लिया गया है कि सात नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौंप दिया जाए :-

क्र.सं. नए गठित जिले अब तक का जिला नए गठित जिले के अंतर्गत उप - मंडल अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 इंफाल ईस्ट इंफाल ईस्ट पोरोम्पट, कईराव बित्रा और सवाम्बुंग यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 151
2 जिरीबाम इंफाल ईस्ट जिरीबाम और बोरोबेकरा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 387
3 सेनापति सेनापति तडुबी, पाओमाटा, पुरुल, विलॉन्ग, चिलीवई फ़ाईबंग, सोंग-सोंग और लायरौचिंग भारतीय स्टेट बैंक 150
4 कंगपोक्‍पी सेनापति कंगपोक्‍पी, चैम्फाई, सैटू गेम्फाज़ोल, कंगचुप गेलजांग, सैकुल, लंगटिन, आइसलेंड और बंगटे चिरू भारतीय स्टेट बैंक 388
5 थौबल थौबल थौबल और लाइलोंग भारतीय स्टेट बैंक 153
6 काकचिंग थौबल काकचिंग और वाइखोंग भारतीय स्टेट बैंक 389
7 चंदेल चंदेल चंदेल, चकपीकारोंग और खेंगजॉय भारतीय स्टेट बैंक 157
8 तेंग्नौपाल चंदेल माची, मोरे और तेंग्नौपाल यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 391
9 उखरुल उखरुल उखरुल, लुंगचोंग-मईफाई, चिंगई और जेसामी यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 154
10 कामजोंग उखरुल कामजोंग, साहमफुंग,कसोम खुलेन और फुनंगयार यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 392
11 चुराचंदपुर चुराचंदपुर चुराचंदपुर, संगाईकोट, टूइबौओंग, मुलानूअम, सिंगंगट, हैंगलेप, कांगवाई, सामुलैमियन और साइकोट भारतीय स्टेट बैंक 152
12 फेर्जवाल चुराचंदपुर फेर्जल, थानलोन, परबुंग- टिपैमुख और वांगई रेंज भारतीय स्टेट बैंक 393
13 तामेनग्लोंग तामेनग्लोंग तामेनग्लोंग, तामई और तौसम यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 156
14 नोनी तामेनग्लोंग नंगाबा, खौपम, लोंगमी (नोनी) और हाओचोंग यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 394

2. साथ ही बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड आवंटित किया गया है।

3. मणिपुर राज्‍य में अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं है।

भवदीय

(अजय कुमार मिश्र)
मुख्‍य महाप्रबंधक


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष