Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

अधिसूचनाएं

जमाओं पर ब्याज दर पर मास्टर निदेश

भा.रि.बैंक/2022-2023/117
विवि.एसओजी.(एसपीई).आरईसी.68/13.03.00/2022-23

16 सितंबर 2022

सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित)
सभी लघु वित्त बैंक
सभी भुगतान बैंक
सभी स्थानीय क्षेत्र बैंक
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक/डीसीसीबी/राज्य सहकारी बैंक

महोदया/महोदय

जमाओं पर ब्याज दर पर मास्टर निदेश

कृपया विदेशी मुद्रा (अनिवासी) खाता (बैंक) योजना पर दिनांक 03 मार्च 2016 के मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (जमाओं पर ब्याज दर) निदेश, 2016 की धारा 19 (एच) और दिनांक 12 मई 2016 के मास्टर निदेश - भारतीय रिजर्व बैंक (सहकारी बैंक - जमाओं पर ब्याज दर) निदेश, 2016 की धारा 18 (एच) में निहित अनुदेश देखें जिसके अनुसार एफसीएनआर (बी) जमाराशियों पर ब्याज दरों की गणना के लिए संदर्भ दरों को फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफ़ईडीएआई) द्वारा उद्धृत/प्रदर्शित किया जाएगा।

2. आरबीआई द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के अनुसार, ऊपर उल्लिखित संदर्भ दरें 31 जनवरी 2022 से फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) द्वारा उद्धृत/प्रदर्शित की जा रही हैं। इस संबंध में, जमाराशियों पर ब्याज दर पर दोनों मास्टर निदेशों के संबंधित भागों को उपयुक्त रूप से संशोधित किया गया है।

3. इसके अलावा, क्रमशः दिनांक 03 मार्च 2016 और 12 मई 2016 के उपर्युक्त मास्टर निदेश (एमडी) की धारा 28 (एच) और धारा 27 (एच) में निहित बचत खाता खोलने की पात्रता के संबंध में अनुदेशों, और दो मास्टर निदेशों की अनुसूची I में मद संख्या 6 को और अधिक सुस्पष्ट करने के लिए संशोधित किया गया है।

4. संशोधित मास्टर निदेशों के संबंधित भाग अनुबंध में दर्शाए गए हैं।

5. इस संबंध में अन्य सभी अनुदेश अपरिवर्तित रहेंगे।

भवदीय

(सन्तोष कुमार पाणिग्राही)
मुख्य महाप्रबंधक

संलग्नक: यथोक्त


अनुबंध

[दिनांक 16 सितंबर 2022 के परिपत्र विवि.एसओजी.(एसपीई).आरईसी.68/13.03.00/2022-23 का अनुलग्नक]

मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (जमा राशि पर ब्याज दर) निदेश, 2016

मास्टर निदेश की धारा मौजूदा प्रावधान संशोधित प्रावधान
19(एच) संबंधित मुद्रा के लिए फ़ॉरेन एक्स्चेंज डीलर असोशिएशन ऑफ इंडिया (फेडाई) द्वारा कोट / प्रदर्शित की गई ओवरनाइट वैकल्पिक संदर्भ दर2/ स्वैप दरें एफसीएनआर(बी) जमाराशियों पर ब्याज दर की गणना के लिए संदर्भ के तौर पर प्रयोग की जाएगी। संबंधित मुद्रा के लिए फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) द्वारा कोट / प्रदर्शित की गई ओवरनाइट वैकल्पिक संदर्भ दर2/ स्वैप दरें एफसीएनआर(बी) जमाराशियों पर ब्याज दर की गणना के लिए संदर्भ के तौर पर प्रयोग की जाएगी।
28 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक निम्नलिखित कार्य नहीं करेंगे:

(एच) व्यक्तियों, अविभक्त हिन्दू परिवार के कर्ता और अनुसूची-I में दी गई संस्थाओं/एजेंसियों के अलावा और किसी के नाम बचत खाता खोलना।
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक निम्नलिखित कार्य नहीं करेंगे:

(एच) व्यक्तियों, अविभक्त हिन्दू परिवार के कर्ता और अनुसूची-I में दी गई संस्थाओं/एजेंसियों के अलावा अपने कार्यों के निष्पादन के लिए बजटीय आवंटन के आधार पर सरकारी विभागों/निकायों /नगर निगमों या नगर समितियों/पंचायत समितियों/राज्य आवास बोर्ड/जल और सीवरेज/ड्रेनेज बोर्ड/राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम/ सोसायटियां/ महानगर विकास प्राधिकरण/राज्य/जिला स्तरीय आवास सहकारी समितियां, आदि या कोई राजनीतिक दल या कोई व्यापार/व्यवसाय या पेशेवर संस्था, चाहे ऐसी संस्था मालिकाना हो या साझेदारी फर्म या कंपनी या एसोसिएशन अथवा किसी इकाई के नाम बचत खाता खोलना ।

स्पष्टीकरण

इस खंड के प्रयोजनों के लिए, 'राजनीतिक दल' का अर्थ है, ‘भारत के नागरिकों का एक संघ या निकाय, जो चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के तहत एक राजनीतिक दल के रूप में भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत माना जाता है, जो फिलहाल लागू है।
अनुसूची I की मद सं 6 उपर्युक्त खंड 26 (एच) में उल्लि‍खि‍त संस्थाओं को छोड़कर अन्य संस्थाएं और जि‍नकी पूरी आय, आयकर अधि‍नि‍यम, 1961 के अंतर्गत आयकर चुकाने से मुक्त है। धारा 28 (एच) में उल्लिखित संस्थानों के अलावा अन्य संस्थान और जिनकी पूरी आय आयकर अधिनियम, 1961 के तहत आयकर के भुगतान से मुक्त है।

मास्टर निदेश – भारतीय रिज़र्व बैंक (सहकारी बैंक – जमाराशियों पर ब्याज दर) निदेश, 2016

मास्टर निदेश की धारा मौजूदा प्रावधान संशोधित प्रावधान
18(एच) संबंधित मुद्रा के लिए फ़ॉरेन एक्स्चेंज डीलर असोशिएशन ऑफ इंडिया (फेडाई) द्वारा कोट / प्रदर्शित की गई ओवरनाइट वैकल्पिक संदर्भ दर1/ स्वैप दरें एफसीएनआर(बी) जमाराशियों पर ब्याज दर की गणना के लिए संदर्भ के तौर पर प्रयोग की जाएगी। संबंधित मुद्रा के लिए फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) द्वारा कोट / प्रदर्शित की गई ओवरनाइट वैकल्पिक संदर्भ दर1/ स्वैप दरें एफसीएनआर(बी) जमाराशियों पर ब्याज दर की गणना के लिए संदर्भ के तौर पर प्रयोग की जाएगी।
27 सहकारी बैंक निम्नलिखित कार्य नहीं करेंगे:

(एच) व्यक्तियों, अविभक्त हिन्दू परिवार के कर्ता और अनुसूची - I में दी गई संस्थाओं/एजेंसियों के अलावा और किसी के नाम बचत खाता खोलना।
सहकारी बैंक निम्नलिखित कार्य नहीं करेंगे:

(एच) व्यक्तियों, अविभक्त हिन्दू परिवार के कर्ता और अनुसूची-I में दी गई संस्थाओं/एजेंसियों के अलावा अपने कार्यों के निष्पादन के लिए बजटीय आवंटन के आधार पर सरकारी विभागों/निकायों /नगर निगमों या नगर समितियों/पंचायत समितियों/राज्य आवास बोर्ड/जल और सीवरेज/ड्रेनेज बोर्ड/राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम/ सोसायटियां/ महानगर विकास प्राधिकरण/राज्य/जिला स्तरीय आवास सहकारी समितियां, आदि या कोई राजनीतिक दल या कोई व्यापार/व्यवसाय या पेशेवर संस्था, चाहे ऐसी संस्था मालिकाना हो या साझेदारी फर्म या कंपनी या एसोसिएशन अथवा किसी इकाई के नाम बचत खाता खोलना ।

स्पष्टीकरण

इस खंड के प्रयोजनों के लिए, 'राजनीतिक दल' का अर्थ है, ‘भारत के नागरिकों का एक संघ या निकाय, जो चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के तहत एक राजनीतिक दल के रूप में भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत माना जाता है, जो फिलहाल लागू है।
अनुसूची I की मद सं 6 उपर्युक्त खंड 26 (एच) में उल्लि‍खि‍त संस्थाओं को छोड़कर अन्य संस्थाएं और जि‍नकी पूरी आय, आयकर अधि‍नि‍यम, 1961 के अंतर्गत आयकर चुकाने से मुक्त है। धारा 27 (एच) में उल्लिखित संस्थानों के अलावा अन्य संस्थान और जिनकी पूरी आय आयकर अधिनियम, 1961 के तहत आयकर के भुगतान से मुक्त है।

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष