Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों का सर्वेक्षणः 2015-16

4 अगस्त 2016

म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों का सर्वेक्षणः 2015-16

भारतीय रिज़र्व बैंक ने म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों के सर्वेक्षण के 2015-16 के दौर के परिणामों से संबंधित आंकड़े आज अपनी वेबसाइट पर डाले हैं।

इन आंकड़ों को म्यूच्युअल फंड कंपनियों (एमएफ) और आस्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) जिसमें वर्तमान और/अथवा पिछले वर्षों के दौरान धारित/अधिगृहीत करने वाली 44 कंपनियां (अनुलग्नक) शामिल हैं, के भारत की विदेशी आस्तियों और/अथवा देयताओं के वार्षिक सर्वेक्षण से संकलित किया जाता है। 2015-16 की संदर्भ अवधि के लिए अनिवासियों को जारी यूनिटों, भुगतान नहीं किए गए लाभांश, अनिवासियों को जारी यूनिटों के मोचन और म्यूच्युअल फंडों के विदेशी निवेश से संबंधित सूचना म्यूच्युअल फंडों से अनुसूची 4 के अंतर्गत एकत्र की गई। आस्ति प्रबंधन कंपनियों की बाह्य आस्तियों और देयताओं के स्टॉक पर आंकड़े एफएलए विवरणी के माध्यम से एकत्र किए गए हैं।

मुख्य-मुख्य बातें:

I. म्यूच्युअल फंड कंपनियां

  • विदेशी देयताएं: म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताएं वर्ष 2015-16 के दौरान 23.1 बिलियन बढ़कर मार्च 2016 में 581.7 बिलियन (8.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गई। इन देयताओं में प्रमुख हिस्सेदारी रखने वाले अनिवासियों को जारी यूनिटें मार्च 2015 में बाजार मूल्य पर 558.1 बिलियन से बढ़कर मार्च 2016 में 581.2 बिलियन हो गई, हालांकि इस अवधि में अंकित मूल्य पर यह वृद्धि 235.4 बिलियन से 259.4 पर काफी कम थी। भुगतान नहीं की गई आय/लाभांश, लंबित प्रत्यावर्तन वाली बिक्री आय आदि के कारण अनिवासियों की अन्य विदेशी देयताएं घटकर मार्च 2016 में 0.5 बिलियन हो गई (सारणी 1 और 2)।

  • विदेशी आस्तियां: म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं घट-बढ़ के विपरीत, उनकी विदेशी देयताएं मार्च 15-16 के दौरान 2.1 बिलियन से घटकर मार्च 2016 में 38.3 हो गई, जहां इक्विटी प्रतिभूतियों का 38.3 बिलियन का भारी हिस्सा था। इसके परिणामस्वरूप म्यूच्युअल फंड कंपनियों की निवल देयताएं वर्ष 2015-16 के दौरान 25.3 बिलियन बढ़कर मार्च 2016 में 543.2 बिलियन (8.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गई। इक्विटी प्रतिभूतियां जो म्यूच्युअल कंपनियों की विदेशी आस्तियों का प्रमुख घटक थी, वे इस अवधि में 42.0 बिलियन से घटकर 40.4 बिलियन हो गई (सारणी 3)।

  • देशवार विदेशी देयताएं: मार्च 2016 में अनिवासियों को जारी कुल यूनिटों में यूएई, सिंगापुर, यूके, मोरीशस और यूएसए की हिस्सेदारी अंकित मूल्य पर 47.7 प्रतिशत रही और बाजार मूल्य पर 46.7 प्रतिशत रही (सारणी 4 और 5)।

  • देशवार विदेशी आस्तियां: लग्जमबर्ग (मार्च 2016 में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ) म्यूच्युअल कंपनियों के लिए प्रमुख विदेशी निवेश स्थल (विदेश में धारित इक्विटी प्रतिभूतियां) रहा, इसके बाद यूएसए (39.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी) रहा (सारणी 6)।

II. आस्ति प्रबंधन कंपनियां

  • विदेशी देयताएं और आस्तियां: म्यूच्युअल फंड कंपनियों से संबद्ध आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताएं वर्ष 2015-16 के दौरान 5.5 बिलियन बढ़कर मार्च 2016 में 43.8 बिलियन हो गई। आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी आस्तियां इस वर्ष के दौरान 2.2 बिलियन से थोड़ा बढ़कर 3.9 बिलियन हो गई। परिणामस्वरूप, 2015-16 के दौरान निवल आस्तियां 3.9 बिलियन से बढ़कर मार्च 2016 में 40.0 बिलियन हो गई (सारणी 7)।

  • देशवार विदेशी देयताएं और आस्तियां: म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं में यूके की हिस्सेदारी (27 प्रतिशत) सर्वाधिक रही, इसके बाद मोरीशस (22.2 प्रतिशत) और जापान (14.4 प्रतिशत) रही। मार्च 2016 में आस्ति प्रबंधन कंपनियों की कुल विदेशी आस्तियों में ग्वेर्नसे और सिंगापुर दोनों की हिस्सेदारी लगभग 73 प्रतिशत रही (सारणी 8 और 9)।

  • पुनर्निवेशित अर्जन: आस्ति प्रबंधन कंपनियों का पुनर्निवेशित अर्जन जिसे कंपनी के निवल लाभ/हानि और इसके वितरित लाभांश के बीच के अंतर (धनात्मक और ऋणात्मक) के रूप में अनुमानित किया जाता है, वह वर्ष 2014-15 में 3.5 बिलियन से बढ़कर वर्ष 2015-16 में 5.4 बिलियन हो गया।

वर्ष 2014-15 को कवर करने वाले पिछले सर्वेक्षण दौर के आंकड़ों को 11 अगस्त 2015 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर जारी किया गया था।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/316


अनुबंध

सारणी-1: म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियां – विदेशी देयताएं व आस्तियां
मद मार्च 2015 के अंत की स्थिति मार्च 2016 के अंत की स्थिति % वृद्धि
( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
विदेशी देयताएं 5,58,550 8,924 5,81,674 8,769 4.1
विदेशी आस्तियां 40,643 649 38,489 580 -5.3
निवल देयताएं 5,17,907 8,275 5,43,185 8,189 4.9
टिप्‍पणी : 1. अमेरिकी डॉलर में राशि का परिकलन आरबीआई संदर्भ दर (मार्च के अंत की स्थिति) का प्रयोग करके किया जाता है।
2. देयताओं/आस्तियों का मूल्‍यांकन तब तक बाज़ार मूल्‍यों के आधार पर किया जाता है जब तक अन्‍यथा विनिर्दिष्‍ट किया जाता हो।
3. पूर्णांकन के कारण संघटक मदों का जोड़ कुल जोड़ में शामिल नहीं हो सकता हो।
4. उपर्युक्‍त बातें शेष सरणियों पर भी लागू होंगी।

सारणी 2: म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियां – अनिवासी भारियों द्वारा विदेशी देयताओं की धारिता
मद मार्च 2015 के अंत की स्थिति मार्च 2016 के अंत की स्थिति % वृद्धि
( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
यूनिटों का अंकित मूल्‍य 235,402 3,761 259,439 3,911 10.2
यूनिटों का बाज़ार मूल्‍य 558,061 8,916 581,210 8,762 4.1
अन्‍य विदेशी देयताएं 489 8 464 7 -5.1

सारणी 3: म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियां – विदेशी आस्तियां
मद मार्च 2015 के अंत की स्थिति मार्च 2016 के अंत की स्थिति % वृद्धि
( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
इक्विटी प्रतिभूतियां 40,358 644 38,315 577 -5.1
कर्ज प्रतिभूतियां 0 0 0 0 0
अन्‍य विदेशी आस्तियां 285 5 174 3 -38.9

सारणी 4: अंकित मूल्‍य पर – म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियों के यूनिटों में विदेशी देयताएं – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
देश मार्च 2015 के अंत की स्थिति मार्च 2016 के अंत की स्थिति 2016 में % हिस्‍सेदारी वार्षिक घट-बढ़
समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
संयुक्‍त अरब अमीरात 31,776 44,317 17.1 12,541 39.5
सिंगापुर 18,308 24,039 9.3 5,731 31.3
युनाइटेड किंगडम 17,094 21,654 8.3 4,560 26.7
मोरीशस 13,800 20,105 7.7 6,305 45.7
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका 10,851 13,834 5.3 2,983 27.5
हांगकांग 5,012 5,801 2.2 789 15.7
केन्या 1,586 3,105 1.2 1,519 95.8
कनाडा 3,000 3,045 1.2 45 1.5
सऊदी अरब 1,968 2,867 1.1 899 45.7
ओमन सल्‍तनत 1,771 2,337 0.9 566 32.0
अन्‍य 130,236 118,335 45.6 -11,901 -9.1
कुल 235,402 259,439 100.0 24,037 10.2

सारणी 5 : म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियों के यूनिटों में विदेशी देयताएं – प्रमुख देश
(बाज़ार मूल्‍य पर)
राशि – मिलियन में
देश मार्च 2015 के अंत की स्थिति मार्च 2016 के अंत की स्थिति 2016 में % हिस्‍सेदारी वार्षिक घट-बढ़
समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
संयुक्‍त अरब अमीरात 65,309 86,319 14.9 21,010 32.2
सिंगापुर 39,707 57,984 10.0 18,277 46.0
मोरीशस 70,844 53,574 9.2 -17,270 -24.4
युनाइटेड किंगडम 34,539 42,732 7.4 8,193 23.7
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका 23,194 29,935 5.2 6,741 29.1
हांगकांग 9,611 11,039 1.9 1,428 14.9
कनाडा 9,724 10,067 1.7 343 3.5
सऊदी अरब 3,959 5,959 1.0 2,000 50.5
केन्‍या 3,549 5,744 1.0 2,195 61.8
ओमान सल्तनत 3,621 5,065 0.9 1,444 39.9
अन्‍य 294,004 272,792 46.9 -21,212 -7.2
कुल 558,061 581,210 100.0 23,149 4.1

सारणी 6 : म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियों द्वारा विदेशों में धारित इक्विटी प्रतिभूतियां – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
देश मार्च 2015 के अंत की स्थिति मार्च 2016 के अंत की स्थिति 2016 में % हिस्‍सेदारी वार्षिक घट-बढ़
समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
लग्‍ज़मबर्ग 23,571 18,792 49.0 -4,779 -25.4
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका 11,208 15,145 39.5 3,937 26.0
केमन द्वीपसमूह 1,260 871 2.3 -389 -44.7
स्विट्ज़रलैंड 671 608 1.6 -63 -10.4
कोरिया गणराज्‍य 567 553 1.4 -14 -2.5
ब्राज़ील 475 506 1.3 31 6.1
ताइवान 529 404 1.1 -125 -30.9
जापान 309 287 0.7 -22 -7.7
आयरलैंड 363 273 0.7 -90 -33.0
हांगकांग 332 152 0.4 -180 -118.4
अन्‍य 1,073 724 1.9 -349 -48.2
कुल 40,358 38,315 100 -2,043 -5.3

सारणी 7: आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताएं व आस्तियां
मद मार्च 2015 के अंत की स्थिति मार्च 2016 के अंत की स्थिति % वृद्धि
( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
विदेशी देयताएं 38,321 612.2 43,813 660.5 14.3
विदेशी आस्तियां 2,230 35.6 3,850 58.0 72.6
निवल देयताएं 36,091 576.6 39,963 602.5 10.7

सारणी 8: आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताएं – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
  मार्च समाप्त की स्थिति घट-बढ़
देश 2015 2016 2016 में % हिस्‍सेदारी समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
युनाइटेड किंगडम 10,052 11,831 27.0 1,779 17.7
मोरीशस 9,186 9,735 22.2 549 6.0
जापान 4,606 6,309 14.4 1,703 37.0
कनाडा 3,041 4,068 9.3 1,027 33.8
सिंगापुर 2,905 3,373 7.7 468 16.1
फ्रांस 1,990 2,334 5.3 344 17.3
हांगकांग 2,124 2,194 5.0 70 3.3
कोरिया गणराज्‍य 2,032 2,032 4.6 0 0.0
केमन द्वीपसमूह 583 627 1.4 44 7.5
नीदरलैंड 576 620 1.4 44 7.6
अन्‍य 1,226 690 1.6 -536 -43.7
कुल योग 38,321 43,813 100.0 5,492 14.3

सारणी 9: आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी आस्तियां –
प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
  मार्चसमाप्त की स्थिति घट-बढ़
देश 2015 2016 2016 में % हिस्‍सेदारी समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
ग्‍वेर्नसे 790 2,426 63.0 1,636 207.1
सिंगापुर 372 384 10.0 12 3.2
मोरीशस 199 245 6.4 46 23.1
संयुक्‍त अरब अमीरात 59 52 1.4 -7 -11.9
श्रीलंका 4 4 0.1 0 0.0
अन्‍य 806 739 19.2 -67 -8.3
कुल योग 2,230 3,850 100 1,619 72.6

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष