Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

(352 kb )
वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्य-निष्पादन

15 जून 2023

वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट कारोबार क्षेत्र का कार्य-निष्पादन

आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र के कार्य-निष्पादन से संबंधित आंकड़े जारी किए, जो 2,774 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों के संक्षिप्त तिमाही वित्तीय परिणामों से लिए गए हैं। वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही और 2022-23 की तीसरी तिमाही के आंकड़े भी तुलना करने के लिए प्रस्तुत (वेब- लिंक https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_42) किए गए हैं।

मुख्य बिंदु

बिक्री

  • सूचीबद्ध निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री संवृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) पिछली तिमाही के 12.7 प्रतिशत और पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में 22.3 प्रतिशत से घटकर 2022-23 की चौथी तिमाही में 8.0 प्रतिशत हो गई (तालिका 1ए)।

  • 1,709 सूचीबद्ध निजी विनिर्माण कंपनियों की सकल बिक्री संवृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) 2022-23 की तीसरी तिमाही में 10.6 प्रतिशत से घटकर नवीनतम तिमाही में 5.3 प्रतिशत हो गई, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ कीमत और आधार प्रभावों में कमी शामिल थी; उच्च संवृद्धि वाले फार्मास्यूटिकल क्षेत्र को छोड़कर प्रमुख उद्योगों में गिरावट व्यापक आधारित थी (तालिका 2ए और 5ए)।

  • सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों ने अच्छा कार्य-निष्पादन जारी रखा और नवीनतम तिमाही के दौरान बिक्री में 16.0 प्रतिशत की वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) दर्ज की (तालिका 2ए)।

  • व्यापार और परिवहन क्षेत्रों में स्थिर कार्य-निष्पादन द्वारा समर्थित, गैर-आईटी सेवा कंपनियों के लिए राजस्व संवृद्धि अच्छी रही (तालिका 2ए और 5ए)।

व्यय

  • बिक्री संवृद्धि में कमी और निविष्टि लागत के दबाव में कतिपय गिरावट के साथ, कच्चे माल पर विनिर्माण कंपनियों के खर्च में संवृद्धि में कमी आई (तालिका 2ए)।

  • विनिर्माण, आईटी और गैर-आईटी सेवा कंपनियों के लिए स्टाफ लागत में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर क्रमश: 11.3 प्रतिशत, 18.2 प्रतिशत और 15.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई; सभी क्षेत्रों में कर्मचारियों की लागत और बिक्री का अनुपात स्थिर रहा (तालिका 2बी)।

ब्याज

  • विनिर्माण कंपनियों का ब्याज व्याप्ति अनुपात1 (आईसीआर) 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान पिछली तिमाही के 6.3 से बढ़कर 7.4 हो गया; गैर-आईटी सेवा कंपनियों के आईसीआर में लगातार दूसरी तिमाही में वृद्धि हुई, लेकिन यह 1.7 पर अपेक्षाकृत अल्प रही (तालिका 2बी)।

कीमत निर्धारण क्षमता

  • 2022-23 की चौथी तिमाही में विनिर्माण, आईटी और गैर-आईटी सेवा कंपनियों के परिचालन लाभ में वृद्धि वर्ष-दर-वर्ष आधार पर क्रमश: 1.4 प्रतिशत, 10.5 प्रतिशत और 25.1 प्रतिशत रही और उनका परिचालन लाभ मार्जिन प्रतिशत क्रमशः 14.3 प्रतिशत, 22.3 प्रतिशत और 22.3 रहा (तालिका 2ए और 2बी)।
तालिकाओं की सूची
तालिका सं. शीर्षक
1 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों का कार्यनिष्पादन संवृद्धि दर
बी चयनित अनुपात
2 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों का कार्यनिष्पादन – क्षेत्र-वार संवृद्धि दर
बी चयनित अनुपात
3 चुकता पूंजी के आकार के अनुसार सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों का कार्यनिष्पादन संवृद्धि दर
बी चयनित अनुपात
4 बिक्री के आकार के अनुसार सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों का कार्यनिष्पादन संवृद्धि दर
बी चयनित अनुपात
5 उद्योग के अनुसार सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों का कार्यनिष्पादन संवृद्धि दर
बी चयनित अनुपात
व्याख्यात्मक टिप्पणियां
शब्दावली

नोट:

  • विभिन्न तिमाहियों में कंपनियों का कवरेज, परिणामों की घोषणा की तारीख के आधार पर भिन्न होता है; तथापि, इससे समग्र स्थिति में महत्वपूर्ण परिवर्तन की आशा नहीं है।

  • संकलन पद्धति, और शब्दावली (पिछली रिलीज़ से भिन्न संशोधित परिभाषाओं और गणनाओं सहित) का विवरण देने वाले व्याख्यात्मक नोट संलग्न हैं।

अजीत प्रसाद  
निदेशक (संचार)

प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/412


1 आईसीआर (अर्थात्, ब्याज से पहले की आय और ब्याज व्यय पर कर का अनुपात) एक कंपनी की ऋण सेवा क्षमता का एक उपाय है। व्यवहार्य आईसीआर के लिए न्यूनतम मूल्य 1 है।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष