4 अक्तूबर 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री अविरल जैन को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री अविरल जैन को 01 अक्तूबर 2024 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व श्री जैन महाराष्ट्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
श्री जैन को पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन, विदेशी मुद्रा विनियमन और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री जैन 1. विधि विभाग, 2. परिसर विभाग, 3. सूचना का अधिकार अधिनियम (प्रथम अपीलीय प्राधिकरण) का कार्यभार संभालेंगे।
श्री जैन अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। उनके पास एएमएल/ केवाईसी और पूंजी बाजार में सर्टिफिकेट भी है और वे आईआईबीएफ के प्रमाणित एसोसिएट हैं।
(पुनीत पंचोली)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1229 |