12 फरवरी 2025
यूपीआई पर ऋण व्यवस्था – लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ाना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से बैंकों में पूर्व-स्वीकृत ऋण व्यवस्था (क्रेडिट लाइन) के परिचालन पर एक अद्यतन परिपत्र जारी किया है।
दिनांक 6 दिसंबर 2024 के विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषित किए अनुसार, यूपीआई के माध्यम से ऋण का दायरा एसएफबी तक भी बढ़ा दिया गया है।
(पुनीत पंचोली)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/2136 |