Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

(393 kb )
बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – जनवरी 2025

28 फरवरी 2025

बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – जनवरी 2025

जनवरी 20251 माह के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।

वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर, खाद्येतर बैंक ऋण2 24 जनवरी 20253 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 12.5 प्रतिशत (तीन माह में उच्च) की दर से बढ़ा, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में यह 16.2 प्रतिशत था (26 जनवरी 2024)।

बैंक ऋण3 के क्षेत्रवार अभिनियोजन की मुख्य बातें निम्नानुसार हैं:

  • कृषि और संबद्ध कार्यकलापों हेतु प्रदत्त ऋण में 24 जनवरी 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 12.2 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि दर्ज की गई (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 20.0 प्रतिशत)।

  • उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में 24 जनवरी 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 8.2 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में यह 7.5 प्रतिशत थी। प्रमुख उद्योगों में, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्‍पाद एवं परमाणु ईंधन’, ‘मूल धातु और धातु उत्पाद’, ‘रसायन और रासायनिक उत्पाद’ और ‘सभी अभियांत्रिकी’ को बकाया ऋण में तेज वृद्धि हुई।

  • सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में वृद्धि 24 जनवरी 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार कम होकर 13.8 प्रतिशत (व-द-व) हो गई (पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में 21.0 प्रतिशत), जिसमें ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों’ (एनबीएफसी) और व्‍यापार खंड हेतु प्रदत्त ऋण में धीमी वृद्धि हुई। तथापि, ‘कंप्यूटर सॉफ्टवेयर’ की ऋण वृद्धि (व-द-व) में तेजी आई।

  • वैयक्तिक ऋण खंड हेतु प्रदत्त ऋण में 24 जनवरी 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 14.2 प्रतिशत (व-द-व) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष में यह 18.2 प्रतिशत थी, जिसका मुख्‍य कारण ‘अन्‍य वैयक्तिक ऋण’, ‘वाहन ऋण’ एवं ‘क्रेडिट कार्ड बकाया’ खंड़ों में वृद्धि की दर में गिरावट थी।

अजीत प्रसाद    
उप महाप्रबंधक (संचार)

प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/2276


1 आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।

2 खाद्येतर ऋण के आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार हेतु धारा-42 विवरणी पर आधारित हैं, जिसमें सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी) शामिल हैं।

3 बैंक के साथ गैर-बैंक के विलय के प्रभाव को छोड़कर।


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष