16 जून 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने आंध्र प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में
स्थानांतरित किया
श्री टी. रबी शंकर, उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में रिज़र्व बैंक के नये कार्यालय का उद्घाटन किया।
विजयवाड़ा स्थित यह क्षेत्रीय कार्यालय, एकीकृत बैंकिंग विभाग (आईबीडी), वित्तीय समावेशन और विकास विभाग (एफआईडीडी), विदेशी मुद्रा विभाग (एफईडी), पर्यवेक्षण विभाग (डीओएस) के साथ-साथ मानव संसाधन प्रबंध विभाग (एचआरएमडी), केंद्रीकृत स्थापना अनुभाग (सीईएस), राजभाषा कक्ष, लेखा परीक्षा बजट और नियंत्रण कक्ष (एबीसीसी), सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष (डीआईटी) तथा शिष्टाचार और सुरक्षा स्थापना (पी एंड एसई) के साथ कार्य करेगा। आंध्र प्रदेश राज्य के लिए मुद्रा प्रबंधन का कार्य हैदराबाद स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यालय करता रहेगा।
श्री अताह ओमर बशीर, क्षेत्रीय निदेशक के रूप में इस क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनका संपर्क विवरण निम्नानुसार है:
डाक पता: -
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
'स्टैलिन सेंट्रल',
डी. सं.:27-37-158, एमजी रोड,
गवर्नरपेट, विजयवाड़ा
आंध्र प्रदेश
टेलीफोन नं.: 0866-2523410
कृपया ई-मेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
(पुनीत पंचोली)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/548 |