1 दिसंबर 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्रीमती उषा जानकीरामन को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने श्रीमती उषा जानकीरामन को 1 दिसंबर 2025 से कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नति से पूर्व, श्रीमती उषा जानकीरामन विनियमन विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं।
श्रीमती उषा जानकीरामन के पास रिज़र्व बैंक में तीन दशक से अधिक का अनुभव है, जिसमें उन्होंने विनियमन, बाह्य निवेश और परिचालन, बैंकिंग पर्यवेक्षण, सार्वजनिक ऋण प्रबंधन, मुद्रा प्रबंधन तथा रिज़र्व बैंक के अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्रीमती उषा जानकीरामन पर्यवेक्षण विभाग (जोखिम, विश्लेषिकी एवं सुभेद्यता मूल्यांकन) का कार्यभार संभालेंगी।
श्रीमती उषा जानकीरामन एक सनदी लेखाकार (चार्टर्ड एकाउंटेंट) हैं।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1602 |