2 जनवरी 2026
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना के अंतर्गत समय-पूर्व मोचन – 5 जनवरी 2026 को देय
एसजीबी 2020-21 की शृंखला IX के समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना पर भारत सरकार की दिनांक 9 अक्तूबर 2020 की अधिसूचना एफ.सं.4(4)–बी (डब्ल्यू एंड एम)/2020 (एसजीबी 2020-21 की शृंखला IX - जारी करने की तारीख 5 जनवरी 2021) के अनुसार, स्वर्ण बॉण्ड के जारी होने की तारीख, जिस तारीख से ब्याज देय है, से पांच वर्ष के बाद उस स्वर्ण बॉण्ड के समय-पूर्व मोचन की अनुमति दी जा सकती है। तद्नुसार, उपरोक्त शृंखला के समय-पूर्व मोचन की अगली देय तिथि 5 जनवरी 2026 होगी।
2. इसके अलावा, एसजीबी का मोचन मूल्य, मोचन की तारीख से पहले के तीन कारोबारी दिवसों के इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा। तद्नुसार, 5 जनवरी 2026 को देय समय-पूर्व मोचन के लिए मोचन मूल्य ₹13,381/- (तेरह हजार तीन सौ इक्यासी रुपये मात्र) प्रति एसजीबी यूनिट होगा, जो तीन कारोबारी दिवसों अर्थात् 31 दिसंबर 2025, 1 जनवरी 2026 और 2 जनवरी 2026 को स्वर्ण के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा।
अजीत प्रसाद
उप महाप्रबंधक (संचार)
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1837 |