Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों का सर्वेक्षणः 2014-15

11 अगस्त 2015

म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों का सर्वेक्षणः 2014-15

भारतीय रिज़र्व बैंक ने म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों के सर्वेक्षण के 2014-15 के दौर के परिणामों से संबंधित आंकड़े आज अपनी वेबसाइट पर डाले हैं।

इन आंकड़ों को म्यूच्युअल फंड कंपनियों (एमएफ) और आस्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) जिसमें वर्तमान और/अथवा पिछले वर्षों के दौरान धारित/अधिगृहीत करने वाली 44 कंपनियां (अनुलग्नक) शामिल हैं, के भारत की विदेशी आस्तियों और/अथवा देयताओं के वार्षिक सर्वेक्षण से संकलित किया जाता है। अप्रैल-मार्च 2014-15 की संदर्भ अवधि के लिए अनिवासियों को जारी यूनिटों, भुगतान नहीं किए गए लाभांश, अनिवासियों को जारी यूनिटों के मोचन और म्यूच्युअल फंडों के विदेशी निवेश से संबंधित सूचना म्यूच्युअल फंडों से अनुसूची 4 के अंतर्गत एकत्र की गई। आस्ति प्रबंधन कंपनियों की बाह्य आस्तियों और देयताओं के स्टॉक पर आंकड़े एफएलए विवरणी के माध्यम से एकत्र किए गए हैं।

मुख्य-मुख्य बातें:

I. म्यूच्युअल फंड कंपनियां

  • विदेशी देयताएं: म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताएं वर्ष 2014-15 के दौरान 155.4 बिलियन बढ़कर मार्च 2015 में 565.9 बिलियन (9.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गई। इन देयताओं में प्रमुख हिस्सेदारी रखने वाले अनिवासियों को जारी यूनिटें मार्च 2014 में बाजार मूल्य पर 409.2 बिलियन से बढ़कर मार्च 2015 में 565.4 बिलियन हो गई, हालांकि इस अवधि में अंकित मूल्य पर यह वृद्धि 212.5 बिलियन से 240.1 पर काफी कम थी। भुगतान नहीं की गई आय/लाभांश, लंबित प्रत्यावर्तन वाली बिक्री आय आदि के कारण अनिवासियों की अन्य विदेशी देयताएं मार्च 2014 में 1.3 बिलियन से घटकर मार्च 2015 में 0.5 बिलियन हो गई (सारणी 1 और 2)।

  • विदेशी आस्तियां: म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं घट-बढ़ के विपरीत, उनकी विदेशी देयताएं मार्च 2014 में 43.5 से घटकर मार्च 2015 में 40.7 हो गई और इसके परिणामस्वरूप म्यूच्युअल फंड कंपनियों की निवल देयताएं वर्ष 2014-15 के दौरान 158.2 बिलियन बढ़कर मार्च 2015 में 525.2 बिलियन (8.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गई। इक्विटी प्रतिभूतियां जो म्यूच्युअल कंपनियों की विदेशी आस्तियों का प्रमुख घटक थी, वे इस अवधि में 42.0 बिलियन से घटकर 40.4 बिलियन हो गई (सारणी 3)।

  • देशवार विदेशी देयताएं: मार्च 2015 में अनिवासियों को जारी कुल यूनिटों में मोरीशस, यूएई, यूके, यूएसए और सिंगापुर की हिस्सेदारी बाजार मूल्य पर 45.6 प्रतिशत रही और अंकित मूल्य पर 41.9 प्रतिशत रही (सारणी 4 और 5)।

  • देशवार विदेशी आस्तियां: लग्जमबर्ग (मार्च 2015 में 59.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ) म्यूच्युअल कंपनियों के लिए प्रमुख विदेशी निवेश स्थल (विदेश में धारित इक्विटी प्रतिभूतियां) रहा, इसके बाद यूएसए (26.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी) रहा (सारणी 6)।

II. आस्ति प्रबंधन कंपनियां

  • देशी देयताएं और आस्तियां: म्यूच्युअल फंड कंपनियों से संबद्ध आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताएं वर्ष 2014-15 के दौरान 4.9 बिलियन बढ़कर मार्च 2015 में 38.1 बिलियन हो गई। आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी आस्तियां इस वर्ष के दौरान 1.8 बिलियन से थोड़ा बढ़कर मार्च 2015 में 2.2 बिलियन हो गई। परिणामस्वरूप, इस अवधि में निवल आस्तियां 31.4 बिलियन से बढ़कर 35.9 बिलियन हो गई (सारणी 7)।

  • देशवार विदेशी देयताएं और आस्तियां: म्यूच्युअल फंड कंपनियों की विदेशी देयताओं में यूके की हिस्सेदारी (26.4 प्रतिशत) सर्वाधिक रही, इसके बाद मोरीशस (24.1 प्रतिशत) और जापान(12.1 प्रतिशत) रही। मार्च 2014 में आस्ति प्रबंधन कंपनियों की कुल विदेशी आस्तियों में ग्वेर्नसे और सिंगापुर दोनों की हिस्सेदारी लगभग 54 प्रतिशत रही (सारणी 8 और 9)।

  • पुनर्निवेशित अर्जन: आस्ति प्रबंधन कंपनियों का पुनर्निवेशित अर्जन जिसे कंपनी के निवल लाभ/हानि और इसके वितरित लाभांश के बीच के अंतर (धनात्मक और ऋणात्मक) के रूप में अनुमानित किया जाता है, वह वर्ष 2013-14 में 5.1 बिलियन से घटकर वर्ष 2014-15 में 3.4 बिलियन हो गया।

वर्ष 2013-14 को कवर करने वाले पिछले सर्वेक्षण दौर के आंकड़ों को 31 दिसंबर 2014 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर जारी किया गया था।

संगीता दास
निदेशक

प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/370


सारणी-1: म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियां – विदेशी देयताएं व आस्तियां
मद मार्च 2014 के अंत की स्थिति मार्च 2015 के अंत की स्थिति % वृद्धि ( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
विदेशी देयताएं 4,10,497 6,830 5,65,908 9,042 37.9
विदेशी आस्तियां 43,465 723 40,697 651 -6.4
निवल देयताएं 367,032 6,107 525,211 8,391 43.1
टिप्‍पणी : 1. अमेरिकी डॉलर में राशि का परिकलन आरबीआई संदर्भ दर (मार्च के अंत की स्थिति) का प्रयोग करके किया जाता है।
2. देयताओं/आस्तियों का मूल्‍यांकन तब तक बाज़ार मूल्‍यों के आधार पर किया जाता है जब तक अन्‍यथा विनिर्दिष्‍ट किया जाता हो।
3. पूर्णांकन के कारण संघटक मदों का जोड़ कुल जोड़ में शामिल नहीं हो सकता हो।
4. उपर्युक्‍त बातें शेष सरणियों पर भी लागू होंगी।

सारणी 2: म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियां – अनिवासी भारियों द्वारा विदेशी देयताओं की धारिता
मद मार्च 2014 के अंत की स्थिति मार्च 2015 के अंत की स्थिति % वृद्धि ( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
यूनिटों का अंकित मूल्‍य 2,12,545 3,537 2,40,089 3,836 13.0
यूनिटों का बाज़ार मूल्‍य 4,09,212 6,809 5,65,417 9,034 38.2
अन्‍य विदेशी देयताएं 1,285 21 491 8 -61.8

सारणी 3: म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियां – विदेशी आस्तियां
मद मार्च 2014 के अंत की स्थिति मार्च 2015 के अंत की स्थिति % वृद्धि ( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
इक्विटी प्रतिभूतियां 41,955 698 40,412 646 -3.7
कर्ज प्रतिभूतियां 0 0 0 0 0
अन्‍य विदेशी आस्तियां 1,510 25 285 5 -81.1

सारणी 4: अंकित मूल्‍य पर – म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियों के यूनिटों में विदेशी देयताएं – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
देश मार्च 2014 के अंत की स्थिति मार्च 2015 के अंत की स्थिति 2015 में % हिस्‍सेदारी वार्षिक घट-बढ़
समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
संयुक्‍त अरब अमीरात 30,790 32,415 13.5 1,625 5.3
सिंगापुर 14,606 19,012 7.9 4,406 30.2
युनाइटेड किंगडम 16,320 18,284 7.6 1,964 12.0
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका 17,209 17,187 7.2 -22 -0.1
मोरीशस 2,082 13,800 5.7 11,718 562.8
हांगकांग 4,205 5,460 2.3 1,255 29.8
कनाडा 2,879 3,012 1.3 133 4.6
ओमन सल्‍तनत 2,346 2,826 1.2 480 20.5
सऊदी अरब 1,972 2,033 0.8 61 3.1
केन्‍या 1,299 1,640 0.7 341 26.3
अन्‍य 118,837 124,420 51.8 5,583 4.7
कुल 212,545 240,089 100.0 27,544 13.0

सारणी 5 : बाज़ार मूल्‍य पर – म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियों के यूनिटों में विदेशी देयताएं – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
देश मार्च 2014 के अंत की स्थिति मार्च 2015 के अंत की स्थिति 2015 में % हिस्‍सेदारी वार्षिक घट-बढ़
समग्र समग्र
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
मोरीशस 25,044 70,845 12.5 45,801 182.9
संयुक्‍त अरब अमीरात 51,768 66,283 11.7 14,515 28.0
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका 37,398 43,894 7.8 6,496 17.4
सिंगापुर 23,520 40,804 7.2 17,284 73.5
युनाइटेड किंगडम 27,556 36,382 6.4 8,826 32.0
हांगकांग 6,492 10,327 1.8 3,835 59.1
कनाडा 8,343 9,779 1.7 1,436 17.2
ओमान सल्‍तानत 4,454 6,273 1.1 1,819 40.8
सऊदी अरब 3,468 4,040 0.7 572 16.5
केन्‍या 2,089 3,631 0.6 1,542 73.8
अन्‍य 219,080 273,159 48.3 54,079 24.7
कुल 409,212 565,417 100.0 156,205 38.2

सारणी 6 : म्‍यूच्‍युअल फंड कंपनियों द्वारा विदेशों में धारित इक्विटी प्रतिभूतियां – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
देश मार्च 2014 के अंत की स्थिति मार्च 2015 के अंत की स्थिति 2015 में % हिस्‍सेदारी वार्षिक घट-बढ़
समग्र समग्र
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
लग्‍ज़मबर्ग 30,885 24,076 59.6 -6,809 -22.0
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका 6,510 10,757 26.6 4,247 65.2
केमन द्वीपसमूह 0 1,260 3.1 1,260 -
स्विट्ज़रलैंड 205 671 1.7 466 227.3
कोरिया गणराज्‍य 651 567 1.4 -84 -12.9
ताइवान 511 529 1.3 18 3.5
ब्राज़ील 69 475 1.2 406 588.4
युनाइ‍टेड किंगडम 257 368 0.9 111 43.2
आयरलैंड 481 363 0.9 -118 -24.5
हांगकांग 1,650 332 0.8 -1,318 -79.9
अन्‍य 736 1,014 2.5 278 37.8
कुल 41,955 40,412 100.0 -1,543 -3.7

सारणी 7: आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताएं व आस्तियां
मद मार्च 2014 के अंत की स्थिति मार्च 2015 के अंत की स्थिति % वृद्धि ( में)
मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलियन मिलियन अमेरिकी डॉलर
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
विदेशी देयताएं 33,250 553 38,106 609 14.6
विदेशी आस्तियां 1,815 30 2,171 35 19.6
निवल देयताएं 31,435 523 35,935 574 14.3

सारणी 8: आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताएं – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
  मार्च 2014 के अंत की स्थिति घट-बढ़
देश 2014 2015 2015 में % हिस्‍सेदारी समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
युनाइटेड किंगडम 8,198 10,052 26.4 1,854 22.6
मोरीशस 8,816 9,188 24.1 372 4.2
जापान 3,456 4,606 12.1 1,150 33.3
कनाडा 2,422 3,041 8.0 619 25.6
सिंगापुर 2,371 2,892 7.6 521 22.0
हांगकांग 1,892 2,124 5.6 232 12.3
फ्रांस 1,640 1,990 5.2 350 21.3
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका 1,463 1,290 3.4 -173 -11.8
कोरिया गणराज्‍य 1,241 1,245 3.2 4 0.3
केमन द्वीपसमूह 588 583 1.5 -5 -0.9
अन्‍य 1,163 1,095 2.9 -68 -5.8
कुल 33,250 38,106 100.0 4,856 14.6

सारणी 9: आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी आस्तियां – प्रमुख देश
राशि – मिलियन में
  मार्च 2014 के अंत की स्थिति घट-बढ़
देश 2014 2015 2015 में % हिस्‍सेदारी समग्र प्रतिशत
(1) (2) (3) (4) (5) (6)
ग्‍वेर्नसे 757 790 36.4 33 4.4
सिंगापुर 400 372 17.1 -28 -7.0
मोरीशस 190 236 10.9 46 24.2
संयुक्‍त अरब अमरीरात 60 58 2.7 -2 -3.3
युनाइटेड किंगडम 6 4 0.2 -2 -33.3
श्रीलंका 1 1 - 0 0.0
अन्‍य 401 710 32.7 309 77.1
कुल 1,815 2,171 100.0 356 19.6

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष