16 मई 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने असूचीबद्ध प्रतिभूतियों और प्रतिभूतिकृत
ऋण लिखतों में एफपीआई को अनुमति दिए जाने पर अभिमत आमंत्रित किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के परामर्श से असूचीबद्ध प्रतिभूतियों और प्रतिभूतिकृत ऋण लिखतों में विदेशी संविभाग निवेशकों द्वारा निवेश करने की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। रिज़र्व बैंक ने इस प्रस्ताव को कार्यान्वित करने संबंधी प्रारूप परिपत्र आज अपनी वेबसाइट पर अभिमत/प्रतिसूचना के लिए उपलब्ध कराया है। अभिमत/प्रतिसूचना बुधवार, 25 मई 2016 तक पर ई-मेल किए जा सकते हैं।
पृष्ठभूमि
केंद्रीय बज़ट 2016-17 में घोषणा की गई थी कि कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार के विकास में सहायता देने के लिए विदेशी संविभाग निवेशकों (एफपीआई) के निवेश बास्केट को बढ़ाया जाएगा जिससे कि असूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियां और प्रतिभूतिकरण विशेष प्रयोजन माध्यमों (एसपीवी) द्वारा जारी पास थ्रू प्रतिभूतियां शामिल की जा सकें।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2673 |