Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

वर्ष 2005 से पहले वाले बैंकनोटों का 1 जुलाई 2016 से रिज़र्व बैंक के चयनित कार्यालयों में विनिमय

30 जून 2016

वर्ष 2005 से पहले वाले बैंकनोटों का 1 जुलाई 2016 से रिज़र्व बैंक के चयनित कार्यालयों में विनिमय

भारतीय रिज़र्व बैंक ने देखा है कि वर्ष 2005 से पहले के बैंकनोटों का एक बड़ा भाग संचलन से वापस ले लिया गया है और कछु प्रतिशत नोट ही संचलन में बचे हैं। इसलिए समीक्षा करने पर रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि 1 जुलाई 2016 से वर्ष 2005 के पहले वाले बैंकनोटों को बदलने की सुविधा केवल निम्न रिज़र्व बैंक कार्यालयों में ही उपलब्ध होगी:

अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, तिरुवनंतपुरम तथा कोच्‍ची

दिसंबर 2015 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्धारित बैंक शाखाओं तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्गम कार्यालयों में वर्ष 2005 से पहले जारी किए गए बैंकनोटों को बदलवाने के लिए जनता हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2016 घोषित की थी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्ष 2005 से पहले वाले बैंकनोट वैध मुद्रा बनें रहेंगे।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह सूचित किया है कि विभिन्न श्रृंखलाओं के बैंकनोटों को एक साथ प्रचलन में नहीं रखा जाए, यह एक मानक अंतरराष्‍ट्रीय प्रथा है।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने इन बैंकनोटों को प्रचलन से वापिस लेने में सहयोग प्रदान करने के लिए जनसाधारण से आग्रह किया है कि वे वर्ष 2005 से पहले के बैंकनोटों को अपनी सुविधानुसार रिज़र्व बैंक के उक्त कार्यालयों में बदलें। रिज़र्व बैंक इस प्रक्रिया की निगरानी और समीक्षा करना जारी रखेगा ताकि जनसाधारण को कोई भी असुविधा न हो।

अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/3051

संबंधित प्रेस प्रकाशनी/अधिसूचनाः
11 फरवरी 2016 वर्ष 2005 से पूर्व जारी किए गए पुरानी श्रृंखला के बैंकनोट वापस लेना
23 दिसंबर 2015 वर्ष 2005 से पहले वाले बैंकनोटों को 30 जून 2016 तक निर्धारित बैंक शाखाओं और भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्गम कार्यालयों में बदला जा सकता है
25 जून 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005 से पूर्व श्रृंखला वाले बैंकनोट वापस लेने की तारीख बढ़ाई
23 दिसंबर 2014 वर्ष 2005 से पूर्व जारी करेंसी नोटों को 30 जून 2015 से पहले अपने बैंक खातों में जमा कराएं: भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनता से आग्रह किया
3 मार्च 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के बैंकनोट बदलवाने की तारीख 1 जनवरी 2015 तक बढ़ाई
24 जनवरी 2014 वर्ष 2005 से पहले जारी किए गए बैंक नोट वापस लेनाः भारतीय रिज़र्व बैंक का स्पष्टीकरण
22 जनवरी 2014 वर्ष 2005 से पहले जारी किए गए बैंक नोट वापस लेना : भारतीय रिज़र्व बैंक की एडवाइजरी

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष