12 नवंबर 2016
रिपोर्टों के माध्यम से प्राधिकारी सूचना की निकट से निगरानी कर रहे हैं: भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज स्पष्ट किया है कि सहकारी बैंकों सहित बैंकों को मौजूदा ₹ 500 और ₹ 1000 के बैंकनोटों के वैध मुद्रा दर्जे को वापस लेने संबंधी जारी अनुदेशों के भाग के रूप में विस्तृत रिपोर्टिंग प्रणाली शुरू की गई है। रिज़र्व बैंक ने आगे कहा है कि इस सुविधा के दुरुपयोग को रोकने की दृष्टि से प्राधिकारी आमजनता द्वारा सहकारी बैंकों सहित बैंकों में विशेषीकृत बैंकनोटों के विनिमय और उन्हें जमा कराने के बारे में इन रिपोर्टों के माध्यम से प्राप्त सूचना की निकट से निगरानी कर रहे हैं।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1189 |