Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

जनता 10 के सिक्कों को वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार करना जारी रख सकती हैः भारतीय रिज़र्व बैंक

20 नवंबर 2016

जनता 10 के सिक्कों को वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार करना जारी रख सकती हैः भारतीय रिज़र्व बैंक

भारतीय रिज़र्व बैंक भारत सरकार द्वारा ढाले गए सिक्कों को प्रचलन में लाता है। इन सिक्कों में खास विशेषताएं हैं। जनता की लेनदेन आवश्यकताओं को पूरा करने नए मूल्यवर्गों में सिक्के और विभिन्न विषयों – आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक को प्रतिबिंबित करने के लिए नए डिज़ाइन के सिक्कों को समय-समय पर जारी किया जाता है। चूंकि सिक्के लंबे समय तक प्रचलन में रहते हैं, इसलिए बहुत अधिक संभावना रहती है कि विभिन्न डिज़ाइनों और आकारों के सिक्के एक ही समय पर प्रचलन में रहते हैं। ऐसा ही एक बदलाव जुलाई 2011 में सिक्कों में ‘रुपया प्रतीक चिह्न’ की शुरुआत करना है। इसका एक उदाहरण रुपया प्रतीक चिह्न के साथ 10 के सिक्के हैं और इसी समय रुपया चिह्न के बिना भी इसी मूल्यवर्ग के सिक्के प्रचलन में हैं। दोनों ही वैध मुद्रा हैं और लेनदेन के लिए समान रूप से सही हैं, भले ही दोनों अलग-अलग दिखाई देते हैं।

यह रिपोर्ट किया गया है कि कुछ कम जानकारी रखने वाले या बिना जानकारी रखने वाले व्यक्ति ऐसे सिक्के के असलीपन पर संदेह करके आम जनता के दिमाग में संदेह उत्पन्न कर रहे हैं, इन लोगों में व्यापारी, दुकानदार आदि शामिल हैं जो देश के कुछ हिस्सों में इन सिक्कों के प्रचलन में बाधा डाल रहे हैं और परिहार्य उलझन उत्पन्न कर रहे हैं।

रिज़र्व बैंक ने आम जनता को सूचित किया है कि ऐसी गलत धारणाओं पर विश्वास न करें और इनकी उपेक्षा करें तथा बिना किसी झिझक के अपने सभी लेनदेनों में इन सिक्कों को वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार करते रहें।

इन सिक्कों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक देखें:
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx

22 जून 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक “स्वामी चिन्मयनंद की जन्मशताब्दी” के उपलक्ष्य पर 10 के सिक्कों को जल्दी ही प्रचलन में डालेगा
28 जनवरी 2016 "डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125वीं जन्म वर्षगांठ” के अवसर पर 10 के सिक्कों का निर्गम
30 जुलाई 2015 "अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस" के उपलक्ष्य पर 10 के सिक्के जारी किए गए
16 अप्रैल 2015 "महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने" के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर 10 के सिक्कों का निर्गम
17 जुलाई 2014 "कॉयर बोर्ड की हीरक जयंती" के उपलक्ष्य पर 10 के सिक्कों का निर्गम
29 अगस्त 2013 "श्री माता वैष्णवों देवी मंदिर बोर्ड की रजत जयंती" के उपलक्ष्य पर 10 के सिक्कों का निर्गम
14 जून 2012 "भारत की संसद के 60 वर्ष" होने के उपलक्ष्य पर सिक्कों का निर्गम
22 जुलाई 2011 नई श्रृंखला के सिक्कों का निर्गम
1 अप्रैल 2010 प्रधान मंत्री ने स्मारक-रूप में सिक्कों का सेट जारी किया, वित्त मंत्री ने मिंट रोड माइलस्टोनः भारतीय रिज़र्व बैंक के 75 वर्ष जारी किया
11 फरवरी 2010 "होमी भाभा जन्मशताब्दी वर्ष" के अवसर पर 10 मूल्यवर्ग (द्वि-धातुयी) के नए स्मारक-रूप प्रचलन सिक्कों का निर्गम
26 मार्च 2009 "विविधता में एकता" विषय के साथ 10/- (द्वि-धातुयी) नए सिक्के
26 मार्च 2009 "संपर्कता और सूचना प्रौद्योगिकी" विषय के साथ 10/- (द्वि-धातुयी) के नए सिक्के

अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/1257


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष