3 फरवरी 2017
इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली – आंकड़ों का प्रसार
भारतीय रिज़र्व बैंक 2 दिसंबर 2016 से दैनिक आधार पर भुगतान प्रणालियों पर प्रतिनिधिक आंकड़े जारी कर रहा है। फरवरी 2017 से दैनिक आंकड़े अब 31 मार्च 2017 तक सप्ताह में एक बार जारी किए जाएंगे।
सप्ताह (सोमवार से रविवार) के दैनिक आंकड़े प्रत्येक मंगलवार को जारी किए जाएंगे। तदनुसार, पहली बार 7 फरवरी 2017 को आंकड़े जारी किए जाएंगे। आंकड़ों की विषय-वस्तु और स्रोत में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं है।
यह उल्लेख किया जाए कि भुगतान प्रणाली संकेतक मासिक आधार पर जारी किए जाते हैं और ये आरबीआई बुलेटिन https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewBulletin.aspx?Id=16609 के भाग हैं।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/2090
|