Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जाली ईमेलों के बारे में सावधान किया

4 जुलाई 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जाली ईमेलों के बारे में सावधान किया

भारतीय रिजर्व बैंक आवधिक रूप से बेईमान लोगों की गतिविधियों के बारे में बार-बार कह रहा है जिसमें वे आरबीआई के नाम का उपयोग करके आम जनता के साथ धोखाधड़ी करते हैं। ये तत्व आरबीआई के नकली लेटर हेड का उपयोग करते हुए, आरबीआई के कर्मचारी होने के नाम पर ईमेल भेजते हैं और लोगों को विदेशों से जाली प्रस्तावों / लॉटरी जीतने / विदेशी मुद्रा में सस्ते धन के प्रेषण का प्रलोभन देते हैं। लक्षित जनता से मुद्रा प्रोसेसिंग शुल्क, विदेशी मुद्रा रूपांतरण शुल्क, पूर्व-भुगतान इत्यादि के रूप में धन की वसूली करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक अपने 'जन जागरूकता अभियान' के भाग के रूप में जनता को एसएमएस भेजने, आउटडोर विज्ञापन और टेलीकास्टिंग जागरूकता फिल्मों जैसे विभिन्न तरीकों के माध्यम से फर्जी ई-मेलों पर जागरूकता फैला रहा है।

भारतीय रिज़र्व बैंक निम्‍नलिखित को दोहराता है:

  • भारतीय रिज़र्व बैंक किसी भी व्‍यक्ति का खाता नहीं रखता है।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों के नाम पर धोखेबाज़ों से सावधान रहें।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक का कोई भी व्‍यक्ति लॉटरी जीतने/विदेश से धन-राशि प्राप्‍त करने के बारे में कोई फोन नहीं करता है।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक लॉटरी फंड, इत्यादि जीतने के संबंध में कोई ई-मेल नहीं भेजता है।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक लॉटरी जीतने अथवा विदेश से निधि प्राप्‍त करने के जाली प्रस्‍तावों के लिए कोई एसएमएस अथवा पत्र अथवा इ-मेल नहीं भेजता है।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक और असली वेबसाइट केवल (https://www.rbi.org.in/ or https://rbi.org.in/) है और जनता कृपया सावधान रहे और जाली लोगो सहित 'रिज़र्व बैंक', 'आरबीआई' आदि से शुरू होने वाले इसी प्रकार के पते वाली जाली वेबसाइटों से गुमराह न हों।

  • ऐसी धोखाधड़ी के बारे में स्‍थानीय पुलिस अथवा साईबर क्राइम प्राधिकारी को अवश्‍य जानकारी दें।

जनता को सूचित किया जाता है कि वे ऐसे लोगों / संस्थाओं के पत्राचार का जवाब न दें और आरबीआई के नाम से प्राप्त धोखाधड़ीपूर्ण ईमेल का शिकार न बनें।

जोस.जे.कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/34

संबंधित प्रेस प्रकाशनियां/अधिसूचनाएं
12 जून 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक ने नौकरी पाने के इच्छुकों को ‘भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट के अलावा अन्य स्रोतों से प्राप्त भर्ती संबंधी संप्रेषण’ पर सावधान किया
8 फरवरी 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नाम पर फर्जी वेबसाइट के बारे में सावधान किया
11 अप्रैल 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने दी ‘ऑल बैंक बैलेन्स एन्‍क्‍वाइअरी’ ऐप को लेकर चेतावनी
01 जनवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता को बहु-स्‍तरीय विपणन गतिविधियों को लेकर दी चेतावनी
21 नवंबर 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम पर क्रेडिट कार्ड : भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने नाम पर धोखाधड़ी के नए रूप के बारे में एक बार और चेतावनी
26 मई 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नाम पर फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनी दी
15 अक्तूबर 2012 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता को सावधान किया कि वे अपने नाम में भेजे गए फि‍शिंग मेल का जवाब न दें
14 सितंबर 2012 अपने इंटरनेट बैंकिंग खाता ब्‍योरे के लिए पूछे जाने वाले मेल का जवाब न दें : भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता को सावधान किया
21 मई 2012 फिशिंग मेल पर भारतीय रिज़र्व बैंक की चेतावनी
06 फरवरी 2012 भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनता को जाली प्रस्‍तावों के बारे में पुन: सावधान किया
05 अप्रैल 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक कभी भी आपके बैंक खाते के विवरण के लिए नहीं पूछता है
15 फरवरी 2011 विदेश से बड़े फंड प्राप्त करने के लिए पैसे का भुगतान न करें: आरबीआई की सूचना
28 मई 2010 फंड ट्रांसफर के फर्जी ऑफर का शिकार न बनें: आरबीआई की सूचना
26 मई 2010 लॉटरी, धन परिसंचरण योजनाएं, सस्ते धन की अन्य फर्जी पेशकश में भागीदारी के लिए प्रेषण आदि।
30 जुलाई 2009 फर्जी ऑफर / लॉटरी जीतने / सस्ता फंड ऑफ़र से सावधान रहें: आरबीआई
07 दिसंबर 2007 भारतीय रिजर्व बैंक विदेश से सस्ते फंडों को प्राप्त करने के फर्जी प्रस्तावों के संबंध में जनता को सावधान करता है।

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष