Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

राइस पुलिंग घोटाले पर सावधानी सूचना

31 जुलाई 2018

राइस पुलिंग घोटाले पर सावधानी सूचना

भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्ति तांबे/इरिडियम से बने "राइस पुलर" नामक उपकरण का विपणन, इस दावे के साथ कर रहे हैं कि उसमें चावल के अनाज को आकर्षित करने के जादुई गुण हैं। इस कार्य से जुड़े व्यक्ति भारतीय रिजर्व बैंक/भारत सरकार द्वारा जारी सरकारी प्रतिभूतियों के नीलामी परिपत्रों/ अधिसूचनाओं को ऐसी गतिविधियों के लिए धन जुटाए जाने के प्रमाण के रूप में इस उपकरण के विक्रेताओं की तरफ से गलत तरीके से प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा आम जनता को सावधान करता है कि इस तरह के दावों का शिकार न बनें और जांच अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की सूचना दें। यह दोहराया जाता है कि ऐसे धोखेबाज व्यक्तियों का साथ देने से प्रत्यक्ष वित्तीय नुकसान हो सकता है और जनता को खुद के हित में किसी भी तरह के ऐसे प्रस्तावों का जवाब देने से बचना चाहिए।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/270


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष