31 जुलाई 2018
राइस पुलिंग घोटाले पर सावधानी सूचना
भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्ति तांबे/इरिडियम से बने "राइस पुलर" नामक उपकरण का विपणन, इस दावे के साथ कर रहे हैं कि उसमें चावल के अनाज को आकर्षित करने के जादुई गुण हैं। इस कार्य से जुड़े व्यक्ति भारतीय रिजर्व बैंक/भारत सरकार द्वारा जारी सरकारी प्रतिभूतियों के नीलामी परिपत्रों/ अधिसूचनाओं को ऐसी गतिविधियों के लिए धन जुटाए जाने के प्रमाण के रूप में इस उपकरण के विक्रेताओं की तरफ से गलत तरीके से प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा आम जनता को सावधान करता है कि इस तरह के दावों का शिकार न बनें और जांच अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की सूचना दें। यह दोहराया जाता है कि ऐसे धोखेबाज व्यक्तियों का साथ देने से प्रत्यक्ष वित्तीय नुकसान हो सकता है और जनता को खुद के हित में किसी भी तरह के ऐसे प्रस्तावों का जवाब देने से बचना चाहिए।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/270 |