Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ)

7 फरवरी 2020

दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ)

विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में 06 फरवरी 2020 की गई घोषणा के अनुसरण में यह निर्णय लिया गया है कि पॉलिसी रेपो दर पर 1,00,000 करोड़ की कुल राशि के लिए एक वर्ष और तीन वर्ष की अवधि के लिए दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) का आयोजन किया जाए।

2. इस संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि निम्नलिखित मियादी रेपो परिचालनों का आयोजन किया जाएँ:

क्रम सं. तारीख अधिसूचित राशि
( करोड़ में)
अवधि समयावधि प्रत्यावर्तन की तारीख
1 17 फरवरी 2020 (सोमवार) 25,000 3-वर्ष पूर्वाह्न 11:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 16 फरवरी 2023 (गुरुवार)
2 24 फरवरी 2020 (सोमवार) 25,000 1-वर्ष पूर्वाह्न 11:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 23 फरवरी 2021 (मंगलवार)

3. शेष एलटीआरओ के ब्योरों की घोषणा यथासमय की जाएगी। एलटीआरओ के लिए विस्तृत परिचालन दिशानिर्देश अनुबंध में दिए गए हैं।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1908


अनुलग्नक

दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) – परिचालन दिशानिर्देश

  • इस योजना के तहत आयोजित एलटीआरओ मौजूदा एलएएफ और एमएसएफ परिचालन के अतिरिक्त होंगे। इन परिचालनों के माध्यम से प्राप्त होने वाली तरलता की कुल राशि 1,00,000 करोड़ तक होगी।

  • एलटीआरओ सीबीएस (ई-कुबेर) प्लेटफॉर्म पर आयोजित किए जाएंगे। परिचालन एक निश्चित दर पर किए जाएंगे। बैंकों को प्रचलित नीति रेपो दर पर विंडो समय के दौरान एलटीआरओ के तहत मांगी गई राशि के लिए अपने अनुरोधों को प्रस्तुत करना होगा। नीतिगत दर से नीचे या उससे ऊपर की बोलियों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

  • अधिसूचित राशि से अधिक अंशदान के मामले में, आवंटन आनुपातिक आधार पर किया जाएगा। हालांकि, राउंडिंग प्रभावों के कारण अधिसूचित राशि की तुलना में मामूली अधिक राशि आबंटित करने का अधिकार रिज़र्व बैंक के पास सुरक्षित होगा।

  • न्यूनतम बोली राशि एक करोड़ रुपये और उसके गुणकों में होगी। आवंटन एक करोड़ रुपये के गुणकों में होगा। व्यक्तिगत बोलीदाताओं द्वारा बोली लगाने की अधिकतम राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

  • इन परिचालनों का प्रत्यावर्तन परिपक्वता के दिन ‘दिन के प्रारंभ’ से होगा।

  • एलटीआरओ के लिए पात्र संपार्श्विक और लागू हेयरकट एलएएफ परिचालनों के समान होगा।

  • एलएएफ परिचालनों पर लागू होने वाले अन्य सभी नियम और शर्तें, जिसमें सुरक्षा प्रतिस्थापन की सुविधा भी शामिल है, यथोचित परिवर्तनों सहित एलटीआरओ के लिए भी लागू होंगे।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष