Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

(355 kb )
आरबीआई ने अपना पहला ग्लोबल हैकथॉन – एचएआरबीआईएनजीईआर (HARBINGER) 2021 लॉन्च किया

9 नवंबर 2021

आरबीआई ने अपना पहला ग्लोबल हैकथॉन – एचएआरबीआईएनजीईआर (HARBINGER) 2021 लॉन्च किया

HARBINGER 2021

रिज़र्व बैंक अपने पहले वैश्विक हैकथॉन - "एचएआरबीआईएनजीईआर (HARBINGER) 2021 - परिवर्तन के लिए नवाचार" का आयोजन 'स्मार्टर डिजिटल भुगतान' विषय के साथ कर रहा है। यह हैकथॉन प्रतिभागियों को ऐसे समाधानों की पहचान करने और विकसित करने के लिए आमंत्रित करता है जिनमें अल्प सेवा प्राप्त करने वालों के लिए डिजिटल भुगतान सुलभ बनाने, भुगतान में आसानी और उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने, डिजिटल भुगतान की सुरक्षा को मजबूत करने और ग्राहक सुरक्षा को बढ़ावा देने की क्षमता है।

एचएआरबीआईएनजीईआर (HARBINGER) 2021 भुगतान और निपटान प्रणाली परिदृश्य में निम्नलिखित समस्या विवरणों के लिए नवीन विचारों को आमंत्रित करता है:

  1. छोटे-टिकट के नकद लेनदेन को डिजिटल मोड में बदलने के लिए अभिनव, उपयोग में आसान, गैर-मोबाइल डिजिटल भुगतान समाधान।

  2. भुगतान के भौतिक कार्य को हटाने के लिए संदर्भ-आधारित खुदरा भुगतान।

  3. डिजिटल भुगतान के लिए वैकल्पिक प्रमाणीकरण तंत्र।

  4. डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी और व्यवधान का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया विश्लेषण निगरानी उपकरण।

एचएआरबीआईएनजीईआर (HARBINGER) 2021 का हिस्सा बनने से प्रतिभागियों को उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा सलाह लेने और एक प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष अपने अभिनव समाधान प्रदर्शित करने और प्रत्येक श्रेणी में रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर प्राप्त होता है।

विजेता: 40 लाख
रनर-अप : 20 लाख

हैकथॉन के लिए पंजीकरण 15 नवंबर 2021 से शुरू होगा। इस आयोजन के बारे में अधिक जानकारी (https://fintech.rbi.org.in) पर उपलब्ध है।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1168


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष