Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रकाशन

बैंक ऋण वितरण सर्वेक्षण, Q4:2023-24

आज भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने तिमाही बैंक ऋण सर्वेक्षण के 27वें चक्र का परिणाम जारी किए1। इसमें बड़े आर्थिक क्षेत्रों के लिए ऋण प्रतिमानों (जैसे-ऋण की मांग, ऋण के लिए नियम और शर्तें) के संबंध में बड़े अनुसूचित वाणिज्य बैंकों के गुणात्मक मूल्यांकन एवं प्रत्याशाओं को संग्रहित किया जाता है2। सर्वेक्षण के अद्यतन चक्र को 2023-24 की चौथी तिमाही में पूरा किया गया और वरिष्ठ ऋण अधिकारियों से ऋण के प्रतिमानों पर 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए मूल्यांकन और 2024-25 की पहली, दूसरी तथा तीसरी तिमाही के लिए उनकी अपेक्षाओं को एकत्रित किया गया।

विशेष:

क. 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए मूल्यांकन

  • बैंकों ने 2023-24 की चौथी तिमाही में सभी मुख्य क्षेत्रों में सतत ऋण मांग का मूल्यांकन किया है (चार्ट 1 और सारणी 1)।

  • उत्तरदाताओं ने इस तिमाही में नियमों व शर्तों के आसान रहने का अनुमान किया है, जबकि व्यक्तिगत ऋणों की शर्तों मे थोड़ी सावधानी होने का मूल्यांकन किया है (सारणी 2)।

ख. 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपेक्षाएं

  • बैंक 2024-25 की पहली तिमाही में ऋण की सम्पूर्ण मांग के प्रति अच्छी तरह से आशान्वित हैं, जिसमें पिछले तिमाही, जिसमे मौसमी चरम पर था, से थोड़ी कमी आने की आशा है।

  • वर्तमान आसान ऋण के नियमों एवं शर्तों के 2024-25 की पहली तिमाही में बरकरार रहने की उम्मीद है (सारणी 2)।

ग. 2024-25 की दूसरी तथा तीसरी तिमाही के लिए अपेक्षाएं

  • बैंक वर्ष 2024 की अंत तक सभी मुख्य क्षेत्रों में ऋण की माँग के प्रति उत्साहित हैं (सारणी 3)।

  • निवल आधार पर ऋण के नियमों एवं शर्तों में 2024-25 की तीसरी तिमाही आसान तक रहने की संभावना है। बहुसंख्यक बैंकों ने इसमें ‘कोई परिवर्तन न होने’ की आशा व्यक्त की है।

Chart 1

Table 1: Sector-wise Loan Demand - Net Response3
(per cent)
Sector Assessment Period Expectations Period
Q3:2023-24 Q4:2023-24 Q4:2023-24 Q1:2024-25
All Sectors 44.6 44.2 48.2 42.3
Agriculture 26.7 35.0 31.7 31.7
Mining and Quarrying 13.8 13.3 17.2 6.7
Manufacturing 41.7 41.4 41.7 34.5
Infrastructure 33.3 35.0 35.0 26.7
Services 42.9 42.9 37.5 35.7
Retail/Personal 48.0 48.0 52.0 34.0

Table 2: Sector-wise Loan Terms and Conditions - Net Response
(per cent)
Sector Assessment Period Expectations Period
Q3:23-24 Q4:2023-24 Q4:2023-24 Q1:2024-25
All Sectors 16.1 14.8 19.6 18.5
Agriculture 13.3 15.5 18.3 17.2
Mining and Quarrying -1.7 -5.2 5.2 -3.4
Manufacturing 17.2 15.0 20.7 13.3
Infrastructure 11.7 10.0 11.7 13.3
Services 14.3 14.3 17.9 16.1
Retail/Personal 20.0 16.7 18.0 16.7

Table 3: Sector-wise Expectations for Extended Period - Net Response
(per cent)
Sector Loan Demand Loan Terms and Conditions
Q2:2024-25 Q3:2024-25 Q2:2024-25 Q3:2024-25
All Sectors 38.9 44.4 18.5 20.4
Agriculture 36.7 38.3 18.3 18.3
Mining and Quarrying 3.4 17.2 -3.4 0.0
Manufacturing 35.0 40.0 16.7 16.7
Infrastructure 30.0 38.3 10.0 11.7
Services 33.9 44.6 10.7 14.3
Retail/Personal 32.8 41.4 10.3 12.1

Note: Please see the attached excel file for detailed time series data.


1 पिछले सर्वेक्षण का प्रकाशन फ़रवरी 08, 2024 भारिबैं की वेबसाइट पर किया जा चुका है। सर्वेक्षण के परिणाम उत्तरदाताओं के अभिमतों का प्रदर्शन करते हैं, जो जरूरी नहीं कि भारतीय रिज़र्व बैंक के विचारों को दर्शाए।

2 सर्वेक्षण प्रश्नावली का वितरण प्रमुख 30 अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (एस.सी.बी) के बीच किया गया था,  जो भारत में एस.सी.बी द्वारा धारित क्रेडिट के 90 प्रतिशत के भागीदार हैं।

3 Net Response (NR) is computed as the difference of percentage of banks reporting increase/optimism and those reporting decrease/pessimism in respective parameter. The weights of +1.0, 0.5, 0, -0.5 and -1.0 are assigned for computing NR from aggregate per cent responses on 5-point scale, i.e., substantial increase/ considerable easing, moderate increase/ somewhat easing, no change, moderate decrease/ somewhat tightening, substantial decrease/ considerable tightening for loan demand/loan terms and conditions parameters respectively. NR ranges between -100 to 100. Any value greater than zero indicates expansion/optimism and any value less than zero indicates contraction/pessimism. Increase in loan demand is considered optimism (Tables 1), while for loan terms and conditions, a positive value of net response indicates easy terms and conditions (Table 2).


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष