ई-निविदा- संख्या: आईडी- आरबीआई/डीएसआईएम-केंद्रीय कार्यालय विभाग/अन्य/5/25-26/ईटी/582
दिनांक 7 नवंबर, 2025 के ई-टेंडर संख्या: आरबीआई/डीएसआईएम-केंद्रीय कार्यालय विभाग/अन्य/5/25-26/ईटी/582 के संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि ई-टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि को नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार बढ़ा दिया गया है।
2. निविदा प्रस्ताव की अन्य सभी शर्तें और नियम अपरिवर्तित रहेंगे।
प्रभारी परामर्शदाता सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग