कृपया MSTC की वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn पर 18 दिसम्बर, 2025 को आमंत्रित निविदा सूचना (टेंडर नोटिस) इवेंट संख्या आरबीआई/पटना क्षेत्रीय कार्यालय/एस्टेट/19/25-26/ईटी/723 [फायर अलार्म सिस्टम का एसआईटीसी] का संदर्भ लें।
2. इस संबंध में, एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि बोलियां (bids) जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2026 को अपराह्न 15:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। निविदा की तकनीकी-वाणिज्यिक बोली (भाग-I) 15 जनवरी, 2026 को अपराह्न 15:00 बजे खोली जाएगी। निविदा का भाग-II (मूल्य बोली/Price Bid) भी उसी दिन या उसके बाद किसी अन्य तिथि को खोला जाएगा, जिसकी सूचना बोलीदाताओं को ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी।
3. कृपया ध्यान दें कि इस निविदा को जमा करने के लिए आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक पटना