Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (385.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
निर्गम विभाग की भंडारण सामग्री की आपूर्ति के लिए आपूर्तिकर्ताओं को सूची में शामिल करना (इम्‍पेनलमेंट), बेंगलूरु

भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलूरु प्रति वर्ष लगभग 5 लाख से कम की लागत वाली निम्‍नलिखित सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं/वितरकों/डीलरों/विनिर्माताओं का पैनल तैयार करने का प्रस्‍ताव करता है। इस पैनल की वैधता तीन वर्षों की रहेगी।

सामग्री: स्‍टील के पट्टे (स्‍ट्रैपिंग), 5”/8”, 2” 11/12 गेज वायर नेल्‍स, जूट की सुतली, चिकित्‍सकीय (तीन तहों वाले) एन 95 मास्‍क, 3 एम मास्‍क, सीवीपीएस मशीनों के लिए बैंडिंग रोल्‍स, पॉलीथीन कवर 4”x 6”, पॉलीथीन कवर 6”x 8”, कटर, हैंड सेनिटाइजर, पारदर्शी तस्‍तरी, हथौड़े, नेल पुलर, पारदर्शी पाउच इत्‍यादि।

आवेदन प्रपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक, निर्गम विभाग, बेंगलूरु से 09 जनवरी 2026 से 09 फ़रवरी 2026 तक किसी भी कार्यदिवस में प्राप्‍त किए जा सकते हैं अथवा भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सूची में शामिल किए जाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत करने की अंतिम तिथि 09 फ़रवरी 2026 (अपराह्न 4:00 बजे तक) होगी। किसी भी अथवा सभी आवेदनों को बिना कोई कारण बताए स्‍वीकार या अस्‍वीकार करने का अधिकार बैंक के पास सुरक्षित है।

काया त्रिपाठी
क्षेत्रीय निदेशक

09 जनवरी 2026


सूची में शामिल किए जाने की प्रक्रिया का कार्यक्रम:

सूची में शामिल किए जाने के लिए ऑफलाइन आवेदन
सूची में शामिल किए जाने के लिए हार्डकॉपी/मेल के माध्‍यम से आवेदन करने की शुरुआत 09 जनवरी 2026 (10:00 पूर्वाह्न)
बोली लगाने के पूर्व (प्रीबिड) बैठक 19 जनवरी 2026
निर्गम विभाग, बेंगलूरु के सम्‍मेलन कक्ष में अपराह्न 3:30 बजे
सूची में शामिल किए जाने के लिए आवेदन स्‍वीकार करने की अंतिम तिथि 09 फ़रवरी 2026 (4:00 अपराह्न)
अंतिम अनुमोदन फरवरी 2026 के तीसरे सप्ताह तक


2026
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष