Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

निविदा



शुद्धिपत्र - भारतीय रिजर्व बैंक, रांची के जिला परिषद भवन स्थित अतिरिक्त कार्यालय परिसर में ओपन ऑफिस मॉड्यूलर वर्कस्टेशन फर्नीचर का डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति और फिक्सिंग

बोली पूर्व बैठक

संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची के द्वारा अतिरिक्त कार्यालय परिसर, जिला परिषद भवन, भारतीय रिजर्व बैंक, रांची में ओपन ऑफिस मॉड्यूलर वर्कस्टेशन फर्नीचर के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति और फिक्सिंग के लिए अधिकृत विनिर्माताओं या डीलरों से खुली निविदा के लिए निविदा आमंत्रण सूचना दिनांक 04 अगस्त 2022 को महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) अनुमोदन से दिनांक 12 अगस्त 2022 (ई-निविदा सं. RBI/Ranchi/Estate/1/23-24/ET/1) को प्रकाशित किया गया था।

1. भाग I: विनर्देशः तकनीकी विनिर्देश

(सीआरसीए एमएस वर्कस्टेशन के लिए सामान्य विनिर्देश) 1. विभाजनः (पृष्ठ सं. 50) [पैरा 1 (डी)] निम्नानुसार संशोधित किया गया है

(a) मूल पाठ: 1(d) डबल स्किन फ्लश टाइप लैमिनेटेड पैनल / टाइल्स दोनों तरफ स्कर्टिंग लेवल और वर्क सरफेस के लेवल के बीच फिक्स किया जाएगा। लैमिनेटेड पैनल/टाइल्स अनुमोदित मेक का बना होगा जिसकी मोटाई न्यूनत्तम 9 मिमि होगी, एक्सटेरियर क्वालिटी का होगा, फायर रिटार्डेंट और फिनॉल फार्मेलडिहाइड रिज़िन बॉन्डेड पार्टिकल बोर्ड का बना होगा या इसके समकक्ष सामग्री जो एप्रुव्ड मेक के साथ फैक्टरी में पोस्ट लैमिनेटेड हो और बाहरी सतहों पर न्यूनत्तम 1.5 मि.मि का शेड लैमिनेशन पेस्ट किया हुआ हो, का बना होगा। व्हाइट शेड में 0.8 मिमि का बैलेंसिंग लैमिनेट पैनल/टाइल्स के छिपी हुई सतहों पर फैक्टरी पेस्ट किया हुआ होगा।

(b) संशोधित पाठ: 1(d) डबल स्किन फ्लश टाइप लैमिनेटेड पैनल / टाइल्स दोनों तरफ स्कर्टिंग लेवल और वर्क सरफेस के लेवल के बीच फिक्स किया जाएगा। लैमिनेटेड पैनल/टाइल्स अनुमोदित मेक का बना होगा, जिसकी मोटाई न्यूनत्तम 9 मिमि होगी, एक्सटेरियर क्वालिटी का होगा, फायर रिटार्डेंट क्वालिटी एमडीएफ बोर्ड का बना होगा या इसके समकक्ष सामग्री जो एप्रुव्ड मेक के साथ फैक्टरी में पोस्ट लैमिनेटेड हो और बाहरी सतहों पर न्यूनत्तम 1.0 मि.मि का शेड लैमिनेशन पेस्ट किया हुआ हो, का बना होगा। व्हाइट शेड में 0.8 मिमि का बैलेंसिंग लैमिनेट पैनल/टाइल्स के छिपी हुई सतहों पर फैक्टरी पेस्ट किया हुआ होगा।

2. भाग I: विनर्देशः तकनीकी विनिर्देश

(सीआरसीए एमएस वर्कस्टेशन के लिए सामान्य विनिर्देश) 1. विभाजनः (पृष्ठ सं. 50) [पैरा 1 (डी)] निम्नानुसार संशोधित किया गया हैः

(a) मूल पाठ: 1(h) पार्टिशन वाल का ऊपरी भाग या तो (ए) लैमिनेटेड पैनल/टाइल (बी) ग्लेज़्ड पैनल/ टाइल या (सी) 9 मिमि मोटे सॉफ्ट बोर्ड पैनल/ टाइल पर फैब्रिक फिनिस्ड या (डी) 9 मिमि मोटे, एक्सटेरियर क्वालिटी, फिनॉल फार्मेल्डिहाइड रिज़िन बॉन्डेड पार्टिकल बोर्ड पैनल /टाइल पर फैब्रिक लगा होगा। (ए), (सी) और (डी) प्रकार के पैनल / टाइल्स किसी भी संयोजन में पार्टिशन फ्रेम के दोनों ओर फिक्स किए जाएंगे, जैसा कि बिल / मात्राओं की अनुसूची में अधिक विशेष रूप से वर्णित है।

(b) संशोधित पाठ: (c) 1(h) पार्टिशन वाल का ऊपरी भाग या तो (ए) लैमिनेटेड पैनल/टाइल (बी) ग्लेज़्ड पैनल/ टाइल या (सी) 9 मिमि मोटे सॉफ्ट बोर्ड पैनल/ टाइल पर फैब्रिक फिनिस्ड या (डी) 9 मिमि मोटे, एक्सटेरियर क्वालिटी, फायर रिटार्डेंट क्वालिटी एमडीएफ बोर्ड पैनल /टाइल पर फैब्रिक लगा होगा। (ए), (सी) और (डी) प्रकार के पैनल / टाइल्स किसी भी संयोजन में पार्टिशन फ्रेम के दोनों ओर फिक्स किए जाएंगे, जैसा कि बिल / मात्राओं की अनुसूची में अधिक विशेष रूप से वर्णित है।

3. भाग I: विनर्देशः तकनीकी विनिर्देश

(सीआरसीए एमएस वर्कस्टेशन के लिए सामान्य विनिर्देश) 1. वर्कस्टेशन सतह (पृष्ठ सं.52) [पैरा 1(a)] निम्नानुसार संशोधित किया गया हैः

(a) मूल पाठ : वर्क सरफेस पोस्ट फॉर्म्ड लैमिनेटेड टॉप के साथ 25 मिमि मोटे फायर रिटार्डेंट क्वालिटी वाले एमओएफ बोर्ड से बनाया जाएगा। टेबल के सभी एक्सपोज़ड किनारों को अर्ध गोलाकार रूप में पोस्ट फॉर्म्ड के साथ एप्रुव्ड मेक और शेड के 0.8 मिमि मोटे लैमिनेशन से फिनिश किया जाएगा। वर्क टेबल का निचला सतह व्हाइट शेड का 1.0 मिमि मोटा बैलेंसिंग लैमिनेट होगा। अन्य किनारों को भी टॉप लैमिनेशन के समान ही लैमिनेशन प्रदान किया जाएगा।

(b) संशोधित पाठ: वर्क सरफेस पोस्ट फॉर्म्ड लैमिनेटेड टॉप के साथ 25 मिमि मोटे फायर रिटार्डेंट क्वालिटी वाले एमडीएफ बोर्ड से बनाया जाएगा। टेबल के सभी एक्सपोज़ड किनारों को अर्ध गोलाकार रूप में पोस्ट फॉर्म्ड के साथ एप्रुव्ड मेक और शेड के 0.8 मिमि मोटे लैमिनेशन से फिनिश किया जाएगा। वर्क टेबल का निचला सतह व्हाइट शेड का 1.0 मिमि मोटा बैलेंसिंग लैमिनेट होगा। अन्य किनारों को भी टॉप लैमिनेशन के समान ही लैमिनेशन प्रदान किया जाएगा।

4. ईएमडी और ऑनलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर, 2022 को 14:00 बजे तक है और निविदा का भाग 1 दिनांक 01 सितंबर, 2022 को 15:30 बजे खोला जाएगा।

महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी)


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष