निविदा रद्द करना
जमा करने की अंतिम तिथी में बदलाव – दिनांक 05 दिसंबर 2023
उद्धरण आमंत्रण सूचना (एनआईक्यू), जिसे 18 अक्टूबर, 2023 को आरबीआई वेबसाइट (www.rbi.org.in) के "निविदाएं" लिंक के तहत अपलोड किया गया था, के संबंध में संदर्भ आमंत्रित किया जाता है।
2. उपर्युक्त उद्धरण के लिए बोलियां और ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि को 04 दिसंबर 2023 को अपराह्न 14:00 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। भाग-I (यानी तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) 04 दिसंबर 2023 को अपराह्न 15:00 बजे खोली जाएगी।
3. एनआईक्यू दस्तावेज़ में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) भारतीय रिजर्व बैंक अगरतला