निविदा रद्द करना
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त दिनांक 04 नवंबर 2024
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 25 अक्तूबर 2024
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त दिनांक 07 अक्तूबर 2024
ई-निविदा सं: RBI/AIZAWL/HRMD/1/24-25/ET/124
उपर्युक्त विषयांकित ई-निविदा संख्या RBI/AIZAWL/HRMD/1/24-25/ET/124 का संदर्भ लें, जिसे दिनांक 15 जुलाई 2024 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) के “निविदाएं” लिंक के अंतर्गत और एमएसटीसी पोर्टल (http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi) पर जारी किया गया था और 26 अगस्त 2024, 11 सितंबर 2024, 18 सितंबर 2024 तथा 24 सितंबर 2024 के तहत बढ़ाया गया था।
2. 07 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे से आरबीआई, आइज़ोल के सम्मेलन कक्ष में बोली-पूर्व बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
3. निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
महाप्रबंधक और प्रभारी अधिकारी भारतीय रिज़र्व बैंक आइजोल